Sovereign Gold Bond: मोदी सरकार से सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रूप में आज आप गुरुवार को बंद भाव के मुकाबले 52094 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 51470 रुपये में मिलेगा। अगर आप एक ग्राम सोना लेना चाहते हैं तो आपको 5,147 रुपये देने होंगे। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज के तहत बॉन्ड का इश्यू प्राइस (सोने की कीमत) 5,197 रुपये प्रति यूनिट (ग्राम) तय किया गया है। आइए जानें कैसे मिलेगा 624 रुपये का तुरंत फायदा..
ऐसे मिलेगा 2186 रुपये का तुरंत फायदा
अगर आप ऑनलाइन निवेश करते हैं और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो आपको सोने की कीमत में प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जाएगी। यानी 10 ग्राम पर 500 रुपये की छूट सरकार दे रही है और गुरुवार को बंद रेट से बॉन्ड का रेट 124 रुपये कम है। इस तरह 624 रुपये का फायदा मिल रहा है और अगर सर्राफा बाजार से सोना खरीदने पर लगने वाले 3 फीसद जीएसटी को जोड़ लें तो आपको मोदी सरकार का सोना 2186 (500 रुपये डिजिटल पेमेंट पर छूट+124 रुपये कल के बंद भाव से अंतर+फिजिकल गोल्ड पर जीएसटी 1562 रुपये) रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता पड़ेगा।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की दूसरी सीरीज 22 अगस्त को शुरू हुई और आज यानी 26 अगस्त को अंतिम दिन है। आरबीआई में पहली सीरीज इस साल 20 जून से 24 जून तक शुरू की थी।