घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ हुआ था बंद
Updated on
24-12-2024 03:10 PM
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों की लिवाली और वैश्विक बाजारों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला था। इसके अलावा, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली से भी बाजार की कारोबारी धारणा मजबूत हुई थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 498.58 अंक यानी 0.64 फीसदी चढ़कर 78,540.17 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 876.53 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 165.95 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 23,753.45 अंक पर बंद हुआ था।