जबलपुर, १८ नवम्बर । गढ़ा थानांतर्गत दो दिन पूर्व छोटी बजरिया में पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से सरेराह एक युवक को रोक कर चाकू से हमला करने वाले तीन भाईयों को पुलिस ने दबोच लिया है, गढ़ा पुलिस ने बताया कि गंगासागर निवासी अंकुर बघेल का ठेकेदारी को लेकर शोभित पांडेए चंचल पांडे व मोहित पांडे से विवाद चल रहा है, गत १५ नवंबर को जब अंकुर कहीं से घर लौट रहा था। तभी गढ़ा छोटी बजरिया में शोभित, मोहित व चंचल ने उसे रोक लिया इसी दौरान तीनों ने अंकुर से मारपीट कर उसकी छाती में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।