प्रियंका चोपड़ा के ताजा इंटरव्यू ने एक बार फिर बॉलीवुड में कथित 'मूवी माफिया' और 'गैंगबाजी' पर लेकर बहस छेड़ दी है। इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गजों ने प्रियंका चोपड़ा को सपोर्ट किया है। फिल्मों से एक्ट्रेस को बैन किए जाने के बयान के बाद अब शेखर सुमन ने भी प्रियंका के दावों की तस्दीक की है। दिग्गज एक्टर ने दावा किया है कि इस 'मूवी माफिया' ने उनके और उनके बेटे अध्ययन सुमन के साथ भी ऐसा ही किया। शेखर सुमन ने ट्विटर पर लिखा है कि बॉलीवुड में 'चार लोग' ऐसे हैं, जिन्होंने गैंग बनाकर अध्ययन सुमन और उन्हें कई फिल्मों और प्रोजेक्ट से बाहर निकलवा दिया।Shekhar Suman ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं इंडस्ट्री में कम से कम 4 ऐसे लोगों को जानता हूं, जिन्होंने मुझे और अध्ययन को कई प्रोजेक्ट्स से निकालने के लिए गैंग बनाया। मैं यह पक्के तौर पर जानता हूं। इन 'गैंगस्टर्स' का बहुत दबदबा है और ये रैटल स्नेक से भी ज्यादा खतरनाक हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि वे बाधाएं तो पैदा कर सकते हैं, लेकिन हमें रोक नहीं सकते।'शेखर सुमन के सपोर्ट में उतरे उनके फैंस
शेखर सुमन के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस और कई यूजर्स इस पर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपको उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है जो आपसे जलते हैं। जलनखोर लोग कभी भी आपके नए वेंचर्स के बारे में चर्चा नहीं करना चाहेंगे। वह आपकी प्रशंसा नहीं चाहेंगे। आप असल में क्या कर रहे हैं, इसमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं होती है।'
यूजर्स ने की अध्ययन सुमन की तारीफ
एक अन्य यूजर ने कहा, 'Adhyayan Suman निश्चित रूप से एक अच्छे एक्टर हैं और उनके पास अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए वेब सीरीज के रूप में बहुत मौके हैं। मेरी राय में शेखर सुमन सर थोड़े बेहतर हैं, क्योंकि उन दिनों में उनके पास ऐसा कोई मंच नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी बेदाग कॉमिक टाइमिंग के जरिए अपनी अच्छी इमेज बनाई है।'प्रियंका ने बॉलीवुड की राजनीति पर मढ़ा दोष
एक दूसरे फैन ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'क्या यह कभी रुकने वाला है और अगर खत्म भी होगा तो कैसे। यह दुख की बात है कि आप और आपके बेटे को भी इसका सामना करना पड़ रहा है।' गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा के चौंकाने वाले दावों के बाद कंगना रनौत, अमाल मल्लिक और अपूर्वा असरानी जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस ओर अपना गुस्सा जाहिर किया है। प्रियंका ने एक विदेशी पॉडकास्ट में कहा कि वह बॉलीवुड की राजनीति से तंग आ गई थीं और इसलिए उन्होंने सबकुछ छोड़ अमेरिका जाने का फैसला किया।