इस महीने की शुरुआत हो चुकी है। थिएटर पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन उनका हश्र बुरा ही रहा। लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां मौसम हमेशा खुशगवार बना रहता है। कहने का मतलब ये है कि ओटीटी की दुनिया में कोई ना कोई वेब सीरीज या मूवी रिलीज होती रहती है, जो लोगों के दिलों पर छा जाती हैं। अब अरशद वारसी की 'असुर 2' को ही ले लीजिए। जितनी चर्चा किसी फिल्म की नहीं हुई, उससे ज्यादा महफिल इस शो ने लूटी।Weekend OTT Releases: हर हफ्ते हम आपको ऐसी ही वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट देते हैं। इस हफ्ते 3 जुलाई (सोमवार) से 9 जुलाई (रविवार) तक क्या-क्या रिलीज हुआ है और होने वाला है, पढ़िए पूरी लिस्ट।Netflix Releases This Week
1. Ishq Next Door
इस रोमांटिक ड्रामा सीरीज को अखिलेश वत्स ने डायरेक्ट किया है। इसमें तीन यंगस्टर्स के बीच में लव ट्राइएंगल की कहानी दिखाई गई है। शो में नताशा भारद्वाज, पूरव झा, अभय महाजन और गोपी देसाई सहित कई स्टार्स हैं।
ओटीटी रिलीज डेट- 3 जुलाई 2023
भाषा- हिंदी
2. The Out-Laws
इस कॉमेडी एक्शन क्राइम मूवी को Tyler Spindel ने डायरेक्ट किया है। इसमें ओवेन ब्राउनिंग नाम के एक बैंक मैनेजर की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी शादी से एक हफ्ते पहले बैंक डकैती का सामना करता है।
ओटीटी रिलीज डेट- 7 जुलाई 2023
भाषा-इंग्लिश
3. Fatal Seduction
ये एक थ्रिलर ड्रामा सीरीज है, जिसका निर्माण स्टीवन पिल्मर ने किया है। इसमें धोखेबाजी और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी दिखाई गई है, जिसका अंत दुखद होता है।
ओटीटी रिलीज डेट- 7 जुलाई 2023
भाषा- इंग्लिश