सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी काफी चर्चा में रही। करण देओल ने बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य के साथ शादी की। अब धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी का इनसाइड वीडियो सामने आया है, जहां वह दृशा को एकदम सलमान खान के अंदाज में प्रपोज करते दिख रहे हैं। ये वीडियो काफी क्यूट है जोकि इंटरव्यू पर खासा वायरल हो रहा है। आइए दिखाते हैं करण देओल का प्रपोज करते हुए वीडियो।ये वीडियो Karan Deol और दृशा आचार्य के वेडिंग रिसेप्शन का है। जहां वह सलमान खान की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' के सॉन्ग पर बीवी को प्रपोज कर रहे हैं। दृशा आचार्य ससुर सनी देओल के साथ बैठी नजर आ रही हैं। तभी करण आते हैं और घुटनों पर बैठकर दृशा को प्रपोज करते हैं और गाना कहते हैं मुझसे शादी करोगी?ससुर सनी देओल भी मंद-मंद मुस्कुराने लगे
दृशा आचार्य के बगल में बैठे सनी देओल भी बेटे-बहू के डांस को देख मंद-मंद मुस्कुराने लगे। वह तालियां बजाने लगे और बच्चों को निहारते दिखे। वीडियो में सोनू निगम भी दिख रहे हैं जो परफॉर्म कर रहे थे।
सलमान खान भी पहुंचे थे करण देओल की शादी में
मालूम हो दृशा आचार्य और करण देओल ने 18 जून 2023 को धूमधाम से शादी रचाई। उसी रात सनी देओल ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखा, जहां बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा। सलमान खान, आमिर खान, प्रेम चोपड़ा, सुभाष घई से लेकर पूनम ढिल्लो जैसे एक्टर्स पहुंचे थे।