करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद आए दूसरे आईपीओ ड्रीमफोक्स सर्विसेज (DreamFolks Services IPO) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 562.10 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज (26 अगस्त 2022) आखिरी दिन है। दूसरे दिन के आखिर तक ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ का रिटेल कोटा 19.10 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं, दूसरे दिन पब्लिक इश्यू 6.09 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ड्रीमफोक्स सर्विसेज (DreamFolks IPO) का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी लगातार बढ़ रहा है और यह 88 रुपये पहुंच गया है।
बढ़कर 88 रुपये पहुंचा DreamFolks के IPO का प्रीमियम
बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि ड्रीमफोक्स सर्विसेज (DreamFolks IPO) के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़कर 88 रुपये पहुंच गया है। कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) गुरुवार के मुकाबले 5 रुपये बढ़ गया है। ड्रीमफोक्स (DreamFolks IPO) के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम गुरुवार को 83 रुपये था। बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि कंपनी के आईपीओ को रिटेल इनवेस्टर्स से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है, इस वजह से ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम लगातार बढ़ रहा है।
400 रुपये के ऊपर हो सकती है शेयरों की लिस्टिंग
ड्रीमफोक्स के आईपीओ (DreamFolks IPO) का ग्रे मार्केट प्रीमियम शुक्रवार को 88 रुपये है। ड्रीमफोक्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 308-326 रुपये है। अगर कंपनी के शेयर 326 रुपये के अपर सर्किट पर अलॉट होते हैं और 88 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ लिस्ट होते हैं तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 414 रुपये के करीब हो सकती है। यानी, आईपीओ में पैसा लगाने वाले लोगों को लिस्टिंग पर 25 पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा हो सकता है। ड्रीमफोक्स के आईपीओ (DreamFolks IPO) की टेंटेटिव अलॉटमेंट डेट 1 सितंबर 2022 है। कंपनी के शेयर 6 सितंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं।