'रोडीज सीजन 19: कर्मा या कांड' की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल इसके ऑडिशन्स चल रहे हैं। और हर शनिवार और रविवार रात 7 बजे जियो सिनेमा और एमटीवी पर देख भी सकते हैं। जैसा कि आप जानते ही हैं, अगर फॉलो करते होंगे तो, इसमें कई सारे ऐसे कंटेस्टेंट्स आते हैं, जिनकी बहुत ही दर्दनाक कहानी होती है। कइ बार तो गैंग लीडर्स के आंसू छलक उठते हैं। कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ जब एक लड़की ने रिया चक्रवर्ती, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला को रुला दिया।
दरअसल, एमटीवी रोडीज के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की दई है। इसमें प्रिंस नरूला, जो कि गैंग लीडर हैं, वो ऑडिशन ले रहे होते हैं। एक कंटेस्टेंट से सवाल करते हैं और वो अपने बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे करती है, जिसके बाद हर कोई इमोशनल हो जाता है।
पिता की मौत चाहती थीं
होता ये है कि उससे पूछा जाता है कि वो अपने पिता की मौत क्यों चाहती है? इसी सवाल के जवाब में वो बताती है, 'बचपन से मुझे ऐसा कोई दिन याद नहीं कि मैंने मार नहीं खाई हो। मेरे डैड हमेशा रात को दारू पीकर आते थे और हमें मारते थे। तो मैं ऐसे सोचती थी कि या तो मुझे मार दो या फिर उन्हें मार दो। मतलब कुछ तो ऐसा करो कि जिससे मेरी लाइफ तो ठीक हो जाए।'
पिता पर उठाया था हाथ
रिया चक्रवर्ती पूछती हैं कि एक वक्त ऐसा था कि जब आपने अपने डैड पर हाथ उठाया था क्योंकि वो आपकी मां पर हाथ उठा रहे थे। इस पर वो कंटेस्टेंट बताती है, 'उस दौरान मैं 17-18 साल की रही होंगी। जब मैंने डैड को मारने से प्रोटेक्ट किया था। और मैंने लड़ाई की थी। हालांकि ऐसा करने से वो रुके नहीं।'
इमोशनल हुए गैंग लीडर्स
कंटेस्टेंट ने आगे बताया, 'जब तक वो जिंदा थे, वो बहुत अब्यूजिव थे। मुझे याद है, जब मैंने उनको कहा था कि जब मेरी पहली सैलरी आएगी ना, मैं उन पैसों से आपके लिए कुछ भी नहीं लूंगी। और मुझे याद है कि जब मेरा पहला चेक हाथ में आया था, उस दिन उनकी मौत हो गई थी।' ये कहानी सुनकर सबकी आंखें नम हो गई।