शाहरुख खान की 'मैं हूं ना' फिल्म तो याद ही होगी? इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। इसके डायलॉग्स से लेकर गाने तक सुपरहिट हुए थे। इन गानों में एक कव्वाली सॉन्ग भी था, 'तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें...'। क्या आप जानते हैं कि इस कव्वाली सॉन्ग में जब इंग्लिश के शब्द यूज किए गए तो जावेद अख्तर इतना भड़क गए कि उन्होंने फिल्म से वॉक आउट कर दिया। बाद में फराह खान के मनाने पर वो वापस लौटे।Anu Malik ने न्यूज एजेंसी ANI के पॉडकास्ट में खुलासा किया कि 'तुमसे मिलके दिल का...' को कंपोज करते समय 'चेक दैट, लाइक दैट' शब्द को यूज करने का ख्याल आया, लेकिन सॉन्ग की मेकिंग के दौरान जब उन्होंने इन शब्दों के साथ धुन सुनाई तो जावेद अख्तर भड़क गए। उन्हें कव्वाली में इंग्लिश शब्द यूज करने पर आपत्ति थी। उन्होंने कहा था, 'ये शब्द कव्वाली में होते हैं?' उन्होंने ये कहा और फिर बाहर चले गए।'फराह खान ने मनाया, तब वापस आए जावेद अख्तर
अनु मलिक ने कहा कि Javed Akhtar मेकिंग से बाहर चले गए, जब तक कि डायरेक्टर फराह खान ने उन्हें वापस लौटने के लिए मना नहीं लिया। फराह ने जावेद साब से कहा, 'नहीं, अनु सही कह रहा है। मुझे एक 'फंकी कव्वाली' चाहिए।' उसने जोर देकर कहा कि वो एक 'फंकी कव्वाली' चाहती थी, पारंपरिक नहीं।'
अनु मलिक ने कहा कि Javed Akhtar मेकिंग से बाहर चले गए, जब तक कि डायरेक्टर फराह खान ने उन्हें वापस लौटने के लिए मना नहीं लिया। फराह ने जावेद साब से कहा, 'नहीं, अनु सही कह रहा है। मुझे एक 'फंकी कव्वाली' चाहिए।' उसने जोर देकर कहा कि वो एक 'फंकी कव्वाली' चाहती थी, पारंपरिक नहीं।'
19 साल पहले रिलीज हुई थी मूवी
'मैं हूं ना' मूवी साल 2004 में रिलीज हुई थी। इस मूवी से फराह खान ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था। कास्ट की बात करें तो शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, अमृता राव और जायद खान लीड रोल में थे।