कौन हैं ये सात कंटेस्टेंट्स?
जानकारी के मुताबिक, पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान को छोड़कर इस हफ्ते पूरा घर नॉमिनेट हुआ है। यानी जद हदीद, मनीषा रानी, जिया शंकर, सायरस ब्रोचा, बेबीका ध्रुवे, अविनाश सचदेव और फलक नाज। अब इनमें से किसी एक या दो का सफर इस घर से खत्म हो जाएगा। दो इसलिए कि ये शो मात्र 6 हफ्तों का ही है, ऐसे में मेकर्स डबल एविक्शन भी कर सकते हैं। इससे पहले पुनीत सुपरस्टार को उनकी हरकतों के कारण 12 घंटों के अंदर ही आउट कर दिया गया था और आलिया सिद्दीकी का भी मिड वीक एविक्शन हुआ था।
कैसे हो गए 7 सदस्य नॉमिनेट!
हालांकि, अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो सात के सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए। क्या उन्होंने कोई गलती की थी, जिसकी सजा बिग बॉस ने उन्हें नॉमिनेट करके दी है या फिर वे कोई टास्क हारे हैं... अब ये तो शो का प्रोमो सामने आने के बाद ही पता चलेगा। यहां बता दें कि जद हदीद को उनकी हरकत की वजह से सलमान खान ने नॉमिनेट किया था।
अब्दु रोजिक का सफर होगा खत्म
इसी के साथ Abdu Rozik का सफर भी इस घर से खत्म हो जाएगा। वो बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करेंगे। अपने दो हिट गानों 'छोटा भाईजान' और 'चालाक ब्रो' पर चार सदस्यों जद हदीद, जिया शंकर, अविनाश सचदेव और मनीषा रानी के साथ वीडियो बनाएंगे और फिर शो को अलविदा कह देंगे। आप इस शो को जियो सिनेमा एप पर हर रात 9 बजे देख सकते हैं।