अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्ट होने पर 4 ट्विस्ट रहे:लिस्ट-विमान लैंडिंग की टाइमिंग बदली

Updated on 06-02-2025 12:34 PM

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर अमेरिकी सेना का विमान बुधवार (5 फरवरी) को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इनमें हरियाणा और गुजरात के 33-33, पंजाब के 30 लोग भी शामिल थे। दोपहर 2 बजे अमेरिकी एयरफोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा।

यहां करीब साढ़े 3 घंटे तक डिपोर्ट हुए लोगों की वैरिफिकेशन हुई। शाम करीब साढ़े 5 बजे लोगों की घर वापसी शुरू हुई। इन्हें डिपोर्ट करने के मामले में 4 ट्विस्ट सामने आए। डिपोर्ट हुए भारतीयों की संख्या और उनके अमृतसर पहुंचने की टाइमिंग में भी लगातार बदलाव देखने को मिला।

1. पहले 205 भारतीय बताए गए, लिस्ट 186 की, पहुंचे 104 अलग-अलग रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई कि अमेरिका ने कुल 205 अवैध भारतीयों को डिपोर्ट किया है। ये सभी विमान में लाए जा रहे हैं। हालांकि, 10 बजने तक 186 भारतीयों की लिस्ट सामने आ गई, जिसके बाद दावा किया गया कि 186 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है।

मगर, दोपहर 2 बजे अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी बचे लोग कहां हैं और कब डिपोर्ट किए जाएंगे। वहीं, अमृतसर पहुंचे 104 लोगों के एयरपोर्ट पर दस्तावेज की जांच करने के बाद उन्हें घरों की तरफ रवाना कर दिया गया।

2. US मिलिट्री के विमान के पहुंचने की टाइमिंग बदली 104 भारतीयों के लेकर पहुंचे US मिलिट्री के विमान की टाइमिंग को लेकर लगातार बदलाव देखने को मिला। पहले बताया गया कि विमान सुबह 8 से 9 बजे के बीच अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इसके बाद इसकी टाइमिंग 1 बजे की बताई गई, लेकिन विमान एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे लैंड हुआ। विमान के पास अमेरिकी सेना के जवान तैनात किए गए थे। 104 भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट स्थित एयरफोर्स के एयरबेस के गेट से बाहर निकाला गया।

3. पैसेंजर टर्मिनल के बजाए एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा विमान पहले माना जा रहा था कि अमेरिकी मिलिट्री का विमान अमृतसर के पैसेंजर टर्मिनल पर उतारा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विमान पैसेंजर टर्मिनल के बजाय एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। यानी डिपोर्ट हुए लोगों को आम नागरिकों की तरह ट्रीट नहीं किया गया।

इस दौरान वहां कड़ी सुरक्षा रही। वहां पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी। मीडिया को भी आधा किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। वहीं, इसका पैसेंजर टर्मिनल पर असर नहीं दिखा। यहां रूटीन की तरह सारा काम हुआ। एयरपोर्ट पर वायुसेना के एंट्री गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई थी।

4. परिवार को आने से रोका, डिपोर्ट हुए लोगों को पुलिस घर ले गई इस मामले में चौथा ट्विस्ट यह रहा कि डिपोर्ट हुए लोगों के परिवार को एयरपोर्ट आने से रोक दिया गया। पहले कहा गया था कि वे अपने परिजनों को एयरपोर्ट के बाहर से साथ ले जा सकते हैं। हालांकि, जब वे डिपोर्ट होकर एयरबेस पर पहुंचे तो किसी के परिजन वहां नहीं पहुंचे। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस ने उनको आने से रोक दिया। उन्हें कड़ी सुरक्षा में पुलिस वाले ही घर छोड़ने के लिए पहुंचे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 April 2025
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राज्य वक्फ बोर्ड में नियुक्ति को लेकर अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा- राज्य बार काउंसिल का एक्टिव मेंबर ही राज्य वक्फ बोर्ड का सदस्य…
 24 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ व्यापार के लिए एकमात्र जमीनी रास्ते अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) को तत्काल बंद करने…
 24 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन सृष्टि का हरियाणा के CM नायब सैनी के सामने गुस्सा फूट पड़ा। सृष्टि…
 24 April 2025
दिल्ली हाई कोर्ट ने महिला के मर्डर के आरोप में जेल में बंद शख्स को जमानत दे दी। वो साल 2018 से जेल में बंद था। उसे जिस महिला के…
 24 April 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार को आईएसआईएस कश्मीर नाम की मेल आईडी से दो मेल आए। दोनों…
 24 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शिकार जयपुर के नीरज उधवानी (33) का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई किशोर उधवानी ने मुखाग्नि दी। झालाना स्थित…
 24 April 2025
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया का रायपुर में अंतिम संस्कार किया गया। कारोबारी के बेटे शौर्य ने मुखाग्नि दी। सीएम साय, डिप्टी सीएम…
 24 April 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 24 घंटे में लगातार तीसरा एनकाउंटर चल रहा है। सुरक्षाबलों ने उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ…
 23 April 2025
महाराष्ट्र में स्‍कूली पढ़ाई के लिए अब हिंदी अनिवार्य भाषा नहीं होगी। राज्य सरकार ने हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाने का निर्णय वापस ले लिया है। शिक्षा मंत्री दादाजी…
Advt.