कब और कहां देख सकते हैं फिल्म
आप Sonam Kapoor की इस मूवी को 7 जुलाई 2023 को जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। वो भी एकदम फ्री। आपको किसी भी तरह का पेमेंट करने की जरूरत नहीं है।
कोरियाई मूवी की ही रीमेक
ये फिल्म 2011 में रिलीज हुई इसी नाम की कोरियाई क्राइम थ्रिलर का बॉलीवुड रीमेक है, जिसका निर्देशन अहं संग-हून ने किया है। 'ब्लाइंड' ' सोनम के बर्थडे से दो दिन पहले स्ट्रीम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
लंदन में हैं सोनम
सोनम कपूर को पिछली बार 'द जोया फैक्टर' में दुलकर सलमान के साथ देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिर वो साल 2020 में 'एके वर्सेज एक' में कैमियो में दिखी थीं। सोनम ने 'रांझणा', 'नीरजा', 'दिल्ली 6', 'प्लेयर्स' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्मों में काम किया है। सोनम फिलहाल लंदन में पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। सोनम ने साल 2018 में आनंद से शादी की थी और पिछले साल घर में बच्चे की किलकारी गूंजी।