इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिखी कहानी
स्क्रिप्ट राइटर के रूप में विजयेंद्र प्रसाद की 'बाहुबली' सीरीज, 'आरआरआर' (2022), 'बजरंगी भाईजान' (2015), 'मणिकर्णिका' (2019), 'मगधीरा' (2009) और 'मेर्सल' (2017) जैसी फिल्में शामिल हैं। 2011 में उन्होंने तेलुगु फिल्म 'राजन्ना' का निर्देशन किया, जिसने बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नंदी अवॉर्ड जीता। 2016 में उन्होंने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए बेस्ट कहानी का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।
विजयेंद्र प्रसाद की अपकमिंग मूवीज
उनकी आने वाली फिल्मों में '1770', 'सीता: द अवतार', 'अपराजिता अयोध्या', 'पवन पुत्र भाईजान', और 'विक्रमारकुडु 2' शामिल हैं। उनके पास RRR के सीक्वल का आइडिया भी है। 6 जुलाई 2022 को भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें राज्य सभा के सदस्य के रूप में नामित किया।
ऐसा बीता बचपन
विजयेंद्र प्रसाद ने एलुरु में सर सीआर रेड्डी कॉलेज में पढ़ाई की। उनके बड़े भाई शिव शक्ति दत्ता हैं, जो एक लिरिसिस्ट, स्क्रिप्ट राइटर और पेंटर भी हैं। प्रसाद के परिवार के पास कोव्वुर में जमीनें थीं, जो रेलवे लाइन बिछने की वजह से हाथ से निकल गईं। फिर प्रसाद 1968 में कोव्वुर से कर्नाटक चले गए। उन्होंने बड़े भाई केवी शिवशंकर के साथ रायचूर जिले के मानवी तालुक के हिरेकोटीकल गांव में सात एकड़ धान के खेत खरीदे। उनका परिवार 1977 में कोव्वुर वापस चला गया। उन्होंने कई बिजनेस किए, लेकिन सभी में घाटा हुआ।
ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत
उनके भाई शिव शक्ति दत्ता के फिल्मों के प्रति जुनून ने विजयेंद्र प्रसाद और उनके परिवार को मद्रास शिफ्ट कर दिया। दत्ता ने कुछ समय के लिए कुछ डायरेक्टर्स को असिस्ट किया, फिर Pillanagrovi नाम की फिल्म शुरू की, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण बीच में ही शूटिंग रोकनी पड़ी। इसके बाद प्रसाद ने भाई की मदद करनी शुरू कर दी। समथा आर्ट्स मुखर्जी के जरिए प्रसाद का परिचय के राघवेंद्र से हुआ। राघवेंद्र, उन्हें और दत्ता को छोटे-मोटे काम देने लगे। उन्हें पहला ब्रेक 'जानकी रामुडू (1988) से मिला, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद प्रसाद ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक फिल्में लिखीं।
सक्सेस मिलने से पहले खूब किया स्ट्रगल
विजयेंद्र प्रसाद ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि 1989 में वो चेन्नई में थे और तब बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। परिवार में चार लोग थे और करीब डेढ़ साल तक ऐसे अपार्टमेंट में रहे थे, जो सिर्फ डबल बेड जितना ही बड़ा था।
विजयेंद्र प्रसाद ने की थी लव मैरिज
पर्सनल लाइफ की बात करें तो विजयेंद्र प्रसाद ने राजा नंदिनी से लव मैरिज की थी। इनके दो बच्चे हैं। एक बेटी, जो अब ऑस्ट्रेलिया में रहती है और बेटे एसएस राजामौली, जो फेमस फिल्ममेकर हैं। विजयेंद्र प्रसाद, म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी, एमएम श्रीलेखा और कल्याणी मलिक के चाचा हैं।