जैसे-जैसे ओटीटी का विस्तार हो रहा है, वैसे-वैसे ही यहां नए कंटेंट की बहार आ रही है। रोमांस से लेकर थ्रिल, मर्डर मिस्ट्री, क्राइम सीरीज, लस्ट, धोखा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर...मतलब ओटीटी पर दर्शकों के लिए हर तरह का कंटेंट मौजूद है। अब लोग घर बैठे ही अपने लैपटॉप, फोन या टीवी स्क्रीन पर अपनी पसंद की वेब सीरीज या कोई भी मसाला देख सकते हैं। लेकिन इस कंटेंट की बाढ़ में हम कभी-कभी कुछ अच्छी वेब सीरीज को मिस कर जाते हैं या फिर कई बार उनका 'खराब या औसत' रिव्यू देखकर पीछे हट जाते हैं। जबकि असल में वो वेब सीरीज कमाल की होती हैं। आज हम आपको 5 ऐसी भारतीय वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें वैसे तो औसत रिव्यू मिला, लेकिन उनका क्लाइमैक्स और ट्विस्ट एकदम चौंकाने वाले हैं। इनमें से एक वेब सीरीज ऐसी है, जिसके खौफनाक क्लाइमैक्स की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।1. तब्बर
तब्बर का मतलब होता है परिवार। यह वेब सीरीज 15 अक्टूबर 2021 में रिलीज हुई थी। इस थ्रिलर वेब सीरीज को अजीतपाल सिंह ने डायरेक्ट किया। पवन मल्होत्रा, सुप्रिया पाठक, रणवीर शौरी और कंवलजीत सिंह जैसे एक्टर्स से सजी इस वेब सीरीज की कहानी से लेकर ट्विस्ट और टर्न्स होश उड़ाने वाले हैं। जब बात परिवार पर आती है तो एक इंसान किस हद तक जा सकता है और कैसे सही-गलत के फर्क को मिटा सकता है, वह तो इस वेब सीरीज में देखने को मिलता ही है। साथ ही एक ऐसा क्लाइमैक्स देखने को मिलता है, जो दिल दहला देता है। इसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता। इस वेब सीरीज को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो देख डालिए। यह सोनी लिव पर उपलब्ध है। IMDB पर इसे 8.3 रेटिंग मिली है।
2. ग्रहण
'तब्बर' में अगर पवन मल्होत्रा ने आपके होश उड़ाए हैं तो फिर उनकी अदाकारी का एक और नमूना 'ग्रहण' में भी देखने को मिलता है। 1984 के दंगों पर आधारित इस वेब सीरीज में वामिका गब्बी, अंशुमन पुष्कर और जोया हुसैन हैं। इस वेब सीरीज में खूब सारे ट्विस्ट और रोमांचक मोड़ हैं। एक झकझोर कर रखने देने वाली मिस्ट्री है तो फिर मासूम सी और प्यारी सी लव स्टोरी भी है। पर साथ ही भावनाओं का एक भंवर भी है, जिसमें कोई एक बार फंसा तो निकलना मुश्किल हो जाता है। 'ग्रहण' को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। IMDB पर इसे 8.3 रेटिंग मिली है।
3. काफिर
'काफिर' वेब सीरीज 2019 में रिलीज हुई थी और यह सबसे अंडररेटेड वेब सीरीज है। इसमें दीया मिर्जा और मोहित रैना लीड रोल में नजर आए थे। वेब सीरीज की कहानी गलती से भारत पहुंची एक पाकिस्तानी लड़की की है, जो दिल-दिमाग पर हमेशा के लिए छप जाती है। कहानी में दिखाया गया है कि किस तरह आतंकवाद और इसकी लड़ाई के बीच इंसानियत मर रही है, उसका दम घुट रहा है। इसे ZEE5 पर देखा जा सकता है। IMDB पर इसे 8.2 रेटिंग मिली है।
4. स्मोक
'स्मोक' वेब सीरीज 2018 में आई थी। इसमें कल्कि केकलां, गुलशन देवैया, जिम सार्भ और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार हैं। रोमांचक ट्विस्ट और टर्न्स से लबरेज इस वेब सीरीज को अगर आपने अभी तक नहीं देखा हो तो जरूर देख डालिए। इस वेब सीरीज में 11 एपिसोड हैं। इसे Eros Now ऐप पर देखा जा सकता है। वेब सीरीज की कहानी और गोवा पर आधारित है, जिसके बैकग्राउंड में ड्रग्स के साथ-साथ ऑर्गनाइज्ड क्राइम है। कैसे देश-विदेश के कुछ गैंगस्टर गोवा और इस नशे के धंधे पर कब्जा जमाना चाहते हैं, उसे 'स्मोक' में दिखाया गया है। इसके रोमांचक ट्वि्स्ट आपको आखिर तक बांधे रखेंगे। IMDB पर इसे 7.3 रेटिंग मिली है।
5. भ्रम
हॉरर जॉनर के फैन्स हैं तो वेब सीरीज 'भ्रम' जरूर आपको डरा पाने में कामयाब होगी। कल्कि केकलां और भूमिका चावला स्टारर यह वेब सीरीज ZEE5 पर देखी जा सकती है। इसमें भूमिका चावला ने कल्कि की बहन का रोल प्ले किया है। ट्विस्ट और मिस्ट्री ऐसी है कि आखिर तक अंदाजा ही लगाते रह जाओगे पर सीट नहीं छोड़ पाओगे। यह एक हॉरर साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है। 'भ्रम' 2019 में रिलीज हुई थी। IMDB पर इसे 6.4 रेटिंग मिली है।