'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम ने की इफ्तार पार्टी, तस्वीर ने जीत लिया फैन्स का दिल
Updated on
03-04-2023 06:39 PM
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम शोज में शुमार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हमेशा ही चर्चा में बना रहता है। शो के साथ-साथ हर किरदार की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि दयाबेन जैसे किरदार के 6 साल से गायब होने के बाद लोग आज भी इसे याद करते हैं और शो में वापसी की मांग कर रहे हैं। खैर, इस समय 'तारक मेहता' शो अपनी इफ्तार पार्टी को लेकर चर्चा में है। हाल ही मेकर्स ने शो की टीम के लिए सेट पर एक इफ्तार पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।ये तस्वीरें एक्टर Tanmay Vekaria ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तन्मय Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बाघा का रोल प्ले करते हैं। शो की कास्ट और क्रू के लिए रखी गई इफ्तार पार्टी में पोपटलाल यानी श्याम पाठक से लेकर सोनालिका समीर जोशी और सुनैना फौजदार भी नजर आईं। तस्वीर में जो माहौल दिखा, उसने हर किसी का दिल जीत लिया है। सामने जहां शो की टीम पोज दे रही है, वहीं पीछे मुस्लिम कलाकार इफ्तारी से पहले दुआ पढ़ते नजर आ रहे हैं।फैन्स हुए मुरीद, यूं की तारीफ
'तारक मेहता' के सेट से आई इफ्तार पार्टी की इस तस्वीर ने फैन्स का दिल जीत लिया और उन्होंने मेकर्स की खूब तारीफ की। एक फैन ने लिखा, 'यह शो हमारे देश की खूबसूरती और एकता को दर्शाता है।' एक और फैन ने लिखा, 'यह देखकर अच्छा लगा कि हिंदू किस कदर मुस्लिमों और उनके त्योहारों का सम्मान करते हैं। नेताओं ने सब बर्बाद कर दिया नहीं तो आज पाकिस्तान और भारत की अच्छी दोस्ती होती।'2008 में लॉन्च हुआ शो, दयाबन का इंतजार
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को Asit Modi ने 2008 में लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक यह दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। जेठालाल से लेकर दयाबेन, तप्पू और बापूजी तक, हर किरदार 14 साल बाद भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। हालांकि लोग पिछले 6 साल से 'तारक मेहता' में दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।