101 साल पुराने प्राइवेट सेक्टर बैंक तमिलनाड मर्चेंटाइल बैंक (Tamilnad
Mercantile Bank) का आईपीओ आखिरी दिन 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 831
करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 87,12,000 शेयरों के मुकाबले 2,49,39,292 शेयर
की बिड्स मिली है। तमिलनाड मर्चेंटाइल बैंक के आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट
सोमवार 12 सितंबर 2022 को फाइनल हो सकता है। इससे पहले, आईपीओ के ग्रे
मार्केट प्रीमियम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बैंक के शेयर
शुक्रवार को ग्रे मार्केट में 23 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गए हैं।
20 से अब 23 रुपये हुआ IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम
बाजार पर नजर रखने वाले लोगों के मुताबिक, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक
(Tamilnad Mercantile Bank) के शेयर शुक्रवार को ग्रे मार्केट में 23 रुपये
के प्रीमियम पर मिल रहे हैं। बैंक के शेयरों का गुरुवार को ग्रे मार्केट
प्रीमियम 20 रुपये था। प्राइवेट सेक्टर बैंक के शेयर 15 सितंबर 2022 को
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं।
बैंक के आईपीओ का प्राइस बैंड 500-525 रुपये है।
शेयर बाजार में हो सकती है अच्छी लिस्टिंग
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयर अगर 525 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट
होते हैं और शुक्रवार के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर बैंक के शेयरों की
लिस्टिंग होती है तो यह 548 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। तमिलनाड
मर्केंटाइल बैंक, देश के सबसे पुराने प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से है,
इसकी हिस्ट्री 101 साल की है। 1921 में बैंक की शुरुआत Nadar Bank के रूप
में हुई थी। तूतीकोरिन का यह बैंक, माइक्रो-स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज,
एग्रीकल्चरल और रिटेल कस्टमर्स को कई तरह की सर्विसेज ऑफर करता है। बैंक
की 509 ब्रांचेज हैं, जिनमें से 369 ब्रांच तमिलनाडु में ही हैं। बैंक के
बिजनेस में इन होम ब्रांच की हिस्सेदारी 70 पर्सेंट है।