'बात पैसे पर ही आकर अटकी है फिर से', Krushna Abhishek ने 'The Kapil Sharma Show' में वापसी पर तोड़ी चुप्‍पी

Updated on 18-04-2023 09:34 PM
'द कपिल शर्मा शो' बीते कुछ दिनों से लगातार खबरों में है। एक ओर जहां शो को जून महीने में कुछ वक्‍त के लिए बंद किए जाने की चर्चा हो रही है, वहीं कहा यह भी जा रहा है कि शो में एक बार फिर कृष्‍णा अभ‍िषेक की वापसी होगी। कृष्‍णा इस शो में 'सपना' का कैरेक्‍टर प्‍ले करते थे। चार साल तक कपिल के शो का हिस्‍सा रहे कृष्‍णा अभ‍िषेक ने मौजूदा सीजन को छोड़ने का फैसला लिया था। बताया जाता है कि ऐसा कॉन्‍ट्रैक्‍ट में कुछ परेशानियों के कारण हुआ था। अब बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले ही मेकर्स ने एक बार फिर कृष्‍णा से संपर्क किया है और उन्‍हें अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है। हमारे सहयोगी 'बॉम्‍बे टाइम्‍स' से बातचीत में कृष्‍णा ने कंफर्म किया है कि शो मेकर्स ने उनसे बात की है। लेकिन साथ ही कॉमेडियन-एक्‍टर कहते हैं कि बात पैसे पर ही आकर अटकी है फिर से।

Krushna Abhishek ने खबर को कंफर्म करते हुए कहा, 'हां, मुझे The Kapil Sharma Show के मेकर्स का फोन कॉल आया था। वो चाहते हैं कि मैं शो में वापसी करूं। हालांकि, हम अभी पैसों और कॉन्‍ट्रैक्‍ट को लेकर आखिरी बातचीत तक नहीं पहुंचे हैं। बात पैसे पर ही आकर अटकी है फिर से।'

'इस सीजन में नहीं, अगले सीजन में करूंगा वापसी'

कृष्‍णा कहते हैं कि उन्‍हें पूरी उम्‍मीद है कि वह भविष्य में शो में वापसी करेंगे। हालांकि, उन्‍होंने मौजूदा सीजन में शामिल होने की संभावना से इनकार किया है। वह कहते हैं, 'इस सीजन में ऐसा नहीं होगा। उम्मीद है कि मैं अगले सीजन में वापसी करूंगा। कपिल और कृष्णा का एक बार फिर साथ आना दर्शकों के लिए एक ट्रीट होगा, है कि नहीं?'

क्‍या जून में बंद हो रहा है कपिल के शो का यह सीजन?

जून में 'द कपिल शर्मा शो' में एक और ब्रेक लिए जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ महीनों के बाद शो का नया सीजन आएगा। इस बारे में कृष्‍णा कहते हैं, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे शो बहुत पसंद है और मैं इसके मेकर्स से बेहद प्यार करता हूं। उनके साथ हमेशा मेरा बहुत अच्छा जुड़ाव रहा है। मैं इस बार कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने से चूक गया हूं। मैं अर्चना जी और कपिल से काफी अटैच्‍ड हूं। अर्चना जी के साथ मेरा 15 साल का जुड़ाव रहा है। मुझे यह मानना होगा कि जब मैं शो में शामिल हुआ था, तब मैं कपिल के इतने करीब नहीं था, लेकिन अब जब मैंने उनके साथ काम किया और समय बिताया, तो मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं।'

'कपिल शर्मा बहुत प्‍यारे इंसान, उनसे नहीं हुआ कोई झगड़ा'

कृष्‍णा अभ‍िषेक के अचानक शो छोड़ने को लेकर कई तरह की चर्चाएं और अफवाहें शुरू हो गई थीं। कहा गया कि कपिल शर्मा अपने शो में साथी कलाकारों की बढ़ती लोकप्रियता से असुरक्षित महसूस करने लगे थे। लेकिन कृष्‍णा ने इन बातों को महज अफवाह बताते हुए इन्‍हें सिरे से खारिज किया है। वह कहते हैं, 'कपिल अक्सर ऐसी बेबुनियाद अफवाहों का शिकार होते हैं। अगर वह नहीं चाहते कि मैं शो में चमकूं तो मैं शो में चार साल तक टिक नहीं पाता। कई सेलेब्रिटीज ने शो के दौरान मेरे काम की तारीफ की है। अगर उन्हें मुझसे वाकई कोई परेशानी होती तो वह आसानी से उस हिस्से को एडिट करवा सकते थे। सच तो यह है कि कपिल इन चीजों की परवाह नहीं करते और वह बेहद सुरक्षित कलाकार हैं।'

कृष्‍णा बोले- कपिल शर्मा को मेरी सफलताओं पर गर्व है

कपिल के बारे में बात करते हुए कृष्‍णा आगे कहते हैं, 'वह जानते हैं कि जब एक कलाकार चमकता है, तो उसका फायदा पूरे शो को होता है। आखिरकार, यह टीम वर्क है। हम एक-दूसरे की प्रतिभा और काम को लेकर सहयोग की भावना रखते हैं। कपिल बहुत प्यारे इंसान हैं। शो में उनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा और उन्होंने भी इसका लुत्फ उठाया। वह मेरी सफलताओं पर गर्व करता है, ठीक वैसे ही जैसे मैं उसके लिए करता हूं। हमारे बीच नेगेटिविटी की कोई जगह नहीं है। इसलिए हमारी निंदा करने वालों को इसके लिए मौके तलाशना बंद कर देना चाहिए।'


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.