'द केरल स्‍टोरी' की झामफाड़ कमाई, पहले हफ्ते में 60 लाख दर्शकों ने देखी फिल्‍म!

Updated on 12-05-2023 08:02 PM
'द केरल स्‍टोरी' ने बॉक्‍स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। 7 दिन में इस फिल्‍म की कमाई ने हर किसी को चौंकाया है। फर्स्‍ट वीकेंड के बाद भी हर दिन फिल्‍म की कमाई लगातार बढ़ रही है। यह स‍िलस‍िला गुरुवार को 7वें दिन कायम रहा। बुधवार को इस फिल्‍म ने 11.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया था, जबकि गुरुवार को एक बार फिर इसकी कमाई करीब 4% बढ़ गई है। सुदीप्‍तो सेन के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने पहले हफ्ते में शानदार 78.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इस तरह इसने इस साल रिलीज शाहरुख खान की 'पठान' के अलावा बाकी सभी फिल्‍मों को पीछे छोड़ दिया है। फिर चाहे वह सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' हो या रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी है मक्‍कार', लेकिन विवेक अग्‍निहोत्री की फिल्‍म 'द कश्‍मरी फाइल्‍स' की तुलना में पहले हफ्ते 'द केरल स्‍टोरी' पीछे रह गई है।

The Kerala Story Box Office Collection Day 7: अदा शर्मा की यह फिल्‍म केरल में महिलाओं के धर्मांतरण और उन्‍हें ISIS जैसे आतंकी संगठन में भर्ती किए जाने की कहानी पर बनी है। फिल्‍म को लेकर विवादों का शोर अब भी कम नहीं हुआ है। लेकिन यह भी सच है कि इस विरोध और विवाद का फिल्‍म को बड़ा फायदा हुआ है। 'बॉक्‍स ऑफिस इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर शुक्रवार को 6.75 करोड़ की कमाई से शुरुआत करने वाली इस फिल्‍म ने पहले हफ्ते के आख‍िरी दिन गुरुवार को करीब 12.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। केरल की तीन लड़कियों की कहानी पर आधारित इस फिल्‍म की तुलना विषय और माहौल के कारण 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' से हो रही है। जबकि सिनेमाघरों में ऑर्गेनिक बुकिंग के मामले में यह फिल्‍म 'द कश्‍मरी फाइल्‍स' से बेहतर स्‍थ‍िति में है।

'द कश्‍मीर फाइल्‍स' ने कमाए थे 96 करोड़, बंगाल में बैन से हुआ घाटा

गुरुवार को भी सिनेमाघरों में 'द केरल स्‍टोरी' के शोज की ऑडियन्‍स ऑक्‍यूपेंसी औसतन 33% रही हैं। 'The Kashmir Files' ने पहले हफ्ते में 96.11 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। विपुल शाह के प्रोडक्‍शन हाउस में बनी 'द केरल स्‍टोरी' पश्‍च‍िम बंगाल में बैन है। इस कारण फिल्‍म को हल्‍का घाटा जरूर हुआ है। यदि ऐसा नहीं होता तो यह फिल्‍म निश्‍चित तौर पर पहले हफ्त में 80 करोड़ रुपये के नेट कलेक्‍शन का आंकड़ा पार कर लेती है। यह फिल्‍म बीजेपी शासित मध्‍य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में टैक्‍स फ्री हो चुकी है। फिल्‍म पर सियासत के सुर जहां अभी भी तेज हैं, वहीं यह फिल्‍म मुंबई, दिल्‍ली-एनसीआर, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र/निजाम समेत हर मास सर्किट में जबरदस्‍त कमाई कर रही है।

'अब तक 60 लाख से अध‍िक लोग देख चुके हैं फिल्‍म'

इस बीच फिल्‍म के डायरेक्‍टर Sudipto Sen ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 7 दिनों में करीब 60 लाख दर्शक सिनेमाघरों में 'द केरल स्‍टोरी' देख चुके हैं। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, 'भारत में अब तक इस फिल्म को 6000,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। गुरुवार से एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। द केरल स्टोरी 40 से ज्यादा देशों में एकसाथ रिलीज कर रही है... अधिक से अधिक संख्या जुड़ती जा रही हैं। अधिक से अधिक आशीर्वाद, प्‍यार और तारीफ से हम अभिभूत हैं।'

15 करोड़ का बजट, पहले हफ्ते में 78 करोड़ कमाई, सुपरहिट!!

'द केरल स्‍टोरी' का बजट करीब 15 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से यह फिल्‍म अपने पहले हफ्ते में ही सुपरहिट साबित हो चुकी है। जबकि कमाई की बढ़ती रफ्तार और आगे वीकेंड के कारण यह ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर बनने की राह पर बढ़ रही है। इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में विद्युत जामवाल की 'IB71' के अलावा 'छत्रपति' और 'म्‍यूजिक स्‍कूल' भी रिलीज हो रही है। लेकिन ये तीनों ही फिल्‍में 'द केरल स्‍टोरी' की कमाई को बहुत ज्‍यादा नुकसान पहुंचाते नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए आगे भी सुदीप्‍तो सेन की यह फिल्‍म धमाल मचाएगी, यह तय है।

'पठान' के बाद 'द केरल स्‍टोरी' दूसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म

साल 2023 में अब तक रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्‍मों की बात करें तो अभी भी पहले हफ्ते में सबसे अध‍िक कमाई का रिकॉर्ड 'पठान' के नाम है। शाहरुख खान की इस फिल्‍म ने फर्स्‍ट वीक में 317.06 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। जबकि अब दूसरे नंबर पर 78.25 करोड़ की कमाई के साथ 'द केरल स्‍टोरी' है। इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्‍कार है', जिसने 70.06 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। जबकि सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' 51.15 करोड़ के साथ चौथे और 50.45 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अजय देवगन की 'भोला' पांचवें नंबर पर है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.