वीकेंड में 'द केरल स्‍टोरी' ने बनाया नया कीर्तिमान, रविवार को फ‍िर उमड़ी भीड़

Updated on 29-05-2023 11:24 PM
अदा शर्मा की फिल्‍म 'द केरल स्‍टोरी' ने आख‍िरकार 24वें दिन अपने नाम एक और कीर्तिमान जोड़ लिया है। सुदीप्‍ता सेन के डायरेक्‍शन में बनी यह विवादित फिल्‍म 200 करोड़ क्‍लब में शामिल हो गई है। बॉक्‍स ऑफिस पर अपने चौथे वीकेंड में एक बार फिर फिल्‍म की कमाई में उछाल देखा गया। बीते तीन दिनों में इसने 10.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। जबकि फिल्‍म की कुल कमाई अब करीब 206 करोड़ रुपये हो गई है। सिनेमाघरों में फिल्‍म को कंपीटिशन की कमी का फायदा मिला है, जबकि कमल हासन से लेकर अनुराग कश्‍यप ने इसे 'प्रोपेगेंड फिल्‍म' बताकर एक बार फिर चर्चाओं में शुमार कर दिया है।


The Kerala Story Collection Day 24: 'बॉक्‍स ऑफिस इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द केरल स्‍टोरी' ने रविवार को 4.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इससे पहले शनिवार को इसने 4 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दिलचस्‍प है कि फिल्‍म को रिलीज हुए 24 दिन हो चुके हैं। तीसरे हफ्ते के आख‍िर यानी गुरुवार तक फिल्‍म की कमाई लगातार गिर रही थी। ऐसे में लगने लगा था कि अब यह फिल्‍म टिकट ख‍िड़की पर थकने लगी है। लेकिन वीकेंड आते ही फिल्‍म की चाल बदल गई। सिनेमाघरों में रविवार को दोपहर और शाम के शोज में 28% सीटों पर दर्शक नजर आए।

बंगाल में बैन हटने से नहीं हुआ फायदा, मुंबई में जबरदस्‍त कमाई

विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्‍शन हाउस में बनी 'द केरल स्‍टोरी', केरल राज्‍य में लड़कियों के जबरन धर्मांतरण और उन्‍हें ISIS जैसे आतंकी संगठन में भर्ती किए जाने की कहानी पर है। फिल्‍म के टीजर रिलीज के बाद से ही इस पर विवादों के बादल छाए हुए हैं। पश्‍च‍िम बंगाल में फिल्‍म पर बैन भी लगाया गया, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों रद्द कर दिया। लेकिन बैन हटाने का बहुत फायदा फिल्‍म को नहीं हुआ है। बंगाल में यह फिल्‍म एक-दो सिनेमाघरों में ही रिलीज हुई है। अपने चौथे वीकेंड में यह फिल्‍म मुंबई सर्किट में और मजबूत नजर आई। सिर्फ इस सर्किट से 24 द‍िनों में 80 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है।

'द केरल स्‍टोरी' का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

पहले हफ्ते में कमाई - 77.21 करोड़ रुपये,
दूसरे हफ्ते में कमाई - 80.36 करोड़ रुपये,
तीसरे हफ्ते में कमाई - 37.79 करोड़ रुपये,
22वें दिन शुक्रवार को कमाई - 2.25 करोड़ रुपये,
23वें दिन शनिवार को कमाई - 4.00 करोड़ रुपये,
24वें दिन रविवार को कमाई - 4.25 करोड़ रुपये,
24 दिनों में 'द केरल स्‍टोरी' की कमाई- 205.86 करोड़ रुपये.

'जोगीरा सारा रा रा' और 'आजम' के फुस्‍स होने से मिला फायदा

बीते शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'जोगीरा सारा रा रा' और जिम्‍मी शेरगिल की 'आजम' रिलीज तो हुई, लेकिन ये दोनों ही फिल्‍में डिजास्‍टर साबित हुई हैं। इसके साथ ही 'द केरल स्‍टोरी' को टक्‍कर देने वाली 'Fast X' की कमाई की रफ्तार भी अब धीमी हो गई है। वैसे भी हॉलीवुड फिल्‍म के दर्शक सीमित हैं। बॉक्‍स ऑफिस पर कंपीटिशन की कमी का सीधा फायदा 'द केरल स्‍टोरी' को मिला है। चौथे वीकेंड में चौंकाने वाली बात मैसूर सर्किट में देखने को मिली। यहां फिल्‍म की कमाई में तगड़ा उछाल आया है। इस सर्किट से अब तक 12 करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है। इसी तरह बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में फिल्‍म की कमाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

'जरा हटके जरा बचके' से पहले कोई खतरा नहीं!

'द केरल स्‍टोरी' का बजट 15-20 करोड़ रुपये है। यह फिल्‍म पहले ही ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर बन चुकी है। इसके पास चौथे हफ्ते में भी खुलकर कमाई करने का मौका है, क्‍योंकि बॉक्‍स ऑफिस पर अगली बड़ी रिलीज अब 2 जून को विक्‍की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' है। रविवार को IPL के फाइनल मैच के पोस्‍टपोन होने के कारण भी 'द केरल स्‍टोरी' को फायदा पहुंचा। सोमवार की सुबह से हालांकि, दर्शकों की संख्‍या एक बार फिर से घट गई है। ऐसे में फिल्‍म की लाइफटाइम कमाई का आंकड़ा एक बार फिर 225 करोड़ के आसपास पहुंचता हुआ दिख रहा है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.