मुंबई की अदालत ने सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले धाकड़ राम बिश्नोई को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। सोमवार को धाकड़ राम को मुंबई की एक सेशंस अदालत के सामने पेश किया गया था। हफ्तेभर पहले एक्टर को ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली थी। उनके पर्सनल असिस्टेंट के पास मेल आया था, जिसमें उन्होंने एक्टर 'अगली बार झटका' देने की बात कही गई थी। बांद्रा पुलिस ने मामले में लंबी छानबीन के बाद धाकड़ राम बिश्नोई को रविवार को गिरफ्तार किया था। अब मुंबई कोर्ट ने आरोपी धाकड़ राम को 3 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। रिमांड में पुलिस अब आरोपी से पूछताछ तक सच उगलवाएगी।न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, धाकड़ राम बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर जिले के लूनी का रहने वाला है। उसे राजस्थान पुलिस ने अरेस्ट किया था और फिर मुंबुई पुलिस को सौंप दिया था। राजस्थान और मुंबई की पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत आरोपी को अरेस्ट किया था। जोधपुर SHO ईश्वर चंद पारीक ने बताया था कि बांद्रा में शिकायत दर्ज कराने और जांच शुरू होने के बाद ये मालूम हुआ कि ईमेल जोधपुर से भेजा गया था।
सलमान खान की आने वाली फिल्म
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 'किसा का भाई किसी की जान' में नजर आएंगे। ये मूवी 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयास और जस्सी गिल नजर आएंगे। इसमें सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े दिखाई देंगी। इसके अलावा वह 'टाइगर 3' में भी दिखाई देंगे, जिसकी रिलीज डेट अभी साफ नहीं है।