'बिग बॉस ओटीटी 2' की 17 जून को धमाकेदार शुरुआत हुई थी, और तभी से रोजाना कुछ न कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल रही हैं। हाल ही पुनीत सुपररस्टार को 12 घंटे के अंदर ही घर से बेघर कर दिया गया। शायद शो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था। पुनीत सुपरस्टार को बिग बॉस ने उनकी हरकतों के कारण बाहर कर दिया था। अब घर में सिर्फ 12 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिन पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है। 'बिग बॉस ओटीटी 2' में पहला नॉमिनेशन हुआ, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। आइए आपको बताते हैं कि पहली बार में ही घर के कौन-कौन से सदस्य नॉमिनेट हुए।
मेकर्स ने Bigg Boss OTT 2 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें नॉमिनेशन की प्रक्रिया की झलक दिखाई है। हर कंटेस्टेंट को खुद को बचाने के लिए नॉमिनेशन की एक कीमत चुकानी होगी। सारे कंटेस्टेंट अपनी-अपनी वजहें बताकर एक-दूसरे को नॉमिनेट करेंगे। प्रोमो में यह तो पता नहीं चल पाया है कि कौन-कौन नॉमिनेट हुआ, पर 'द खबरी' के मुताबिक, चार सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। नॉमिनेशन के बहाने एक-दूसरे पर अटैक
आकांक्षा पुरी, आलिया सिद्दीकी, फलक नाज, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, पलक पुरसवानी और जद हदीद ने बेबिका धुर्वे को नॉमिनेट किया। अविनाश सचदेव ने सिर्फ बेबिका धुर्वे को ही नहीं, बल्कि पलक पुरसवानी और अभिषेक मल्हान को भी नॉमिनेट किया। सभी सदस्यों ने नॉमिनेशन के वक्त एक-दूसरे पर तीखे प्रहार किए और जली-कटी बातें कहीं।
क्या पलक पुरसवानी होंगी बेघर?
बेबिका धुर्वे के अलावा अविनाश सचदेव, पलक पुरसवानी और जिया शंकर को इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया। अब इन चार सदस्यों में से सबसे पहले 'बिग बॉस ओटीटी 2' से किसका पता कटेगा, यह जल्द पता चलेगा। पर ऐसी चर्चा है कि इस हफ्ते पलक पुरसवानी घर से बेघर हो सकती हैं।