बॉलीवुड एक्टर्स को देखने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं। मगर अगर उन्हें उनको छूने का मौका मिल जाए तो फिर क्या बात है। हालांकि कई बार ऐसे में हादसे भी हो जाते हैं या फिर खुद स्टार्स ही इरिटेट हो जाते हैं। ये इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इससे मिलता जुलता ही वाकया हुआ दिल्ली में। जब वहां पहुंचे 'भोला' एक्टर अजय देवगन और तब्बू। दोनों को करीब से देख फैन्स बेकाबू हो गए। उसमें से तो कुछ तो एक्टर्स से मिलने का मौका भी मिला। जिसका वीडियो सामने भी आया है उसमें एक्ट्रेस फैन से मिलने के दौरान थोड़ा अनकम्फर्टेबल दिख रही हैं। जिसके बाद लोगों ने काफी भला-बुरा कहा है।दरअसल, धर्मेंद्र शर्मा की डायरेक्टेड मूवी Bholaa आने वाले शुक्रवार यानी 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी। उसी को प्रमोट करने के लिए तब्बू और अजय देवगन दिल्ली के पेसिफिक मॉल पहुंचे थे। यहां तब्बू और अजय ने लोगों के सवालों के जवाब दिए और फिर बाद में कुछ ने फोटो सेशन किया। इसी दौरान एक फैमिली ने भी इन दोनों स्टारकास्ट के साथ ग्रुप फोटो क्लिक करवाई। इसमें एक बच्ची थी। जिसने पहले अजय से चिपककर फोटो खिंचवाई। एक्टर ने आराम से बड़े प्यार से पोज दिया। उनको कोई आपत्ति नहीं हुई लेकिन जब उसने यही चीज तब्बू के साथ की तो उनका मुंह बन गया।फैन के साथ तब्बू का वीडियो
बच्ची फैन तब्बू (Tabu) के पास जैसे ही गई तो उसने एक्ट्रेस के पेट पर हाथ रख दिया। वो उनसे चिपककर फोटो क्लिक करवाना चाहती थी मगर उसके हाथ रखते ही एक्ट्रेस पीछे हो गईं। ऐसे रिएक्ट किया जैसे कि उन्हें लग गई हो। साथ ही उन्होंने अजीब-सा रिएक्शन भी दिया। इसके बाद एक्ट्रेस ने उस बच्ची का हाथ पकड़ा और हटाने के लिए कहा। नतीजन लड़की ने दो सेंटीमीटर की दूरी पर खड़े होकर पोज दिया।
लोगों ने की आलोचना
अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को गुस्सा आ गया। उन्होंने तब्बू को सुना दिया। एक यूजर ने लिखा- बहुत बहुत रूड तब्बू। मुझे नहीं पता था कि ऐसी है। पैसा जब सिर पर चढ़ जाए तो लोग अपने आप को पता नहीं क्या समझने लगते हैं। ये फैन्स की वजह से हैं। इसे कोई बताओ। एक ने कहा- मुझे लगता है कि जिस तरह से उसने पकड़ा, तब्बू शायद पीछे की तरफ गिर गई। और बैलेंस बिगड़ गया। फैन एक्साइटेड थी इसीलिए उसने हाथ पेट पर रखा, जिसकी उम्मीद एक्ट्रेस को नहीं थी। एक ने कहा- वह बच्ची है। उसके एक्साइटमेंट में नहीं पता चला लेकिन तब्बू को ऐसा नहीं करना चाहिए था।