'असुर 2' का नहीं थम रहा क्रेज, ओटीटी पर है शाहिद कपूर का भी दबदबा, जानिए टॉप 10 में कौन कितना है आगे
Updated on
24-06-2023 10:38 PM
ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने वाले यूजर्स के काम की खबर है। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस समय कौन सी फिल्में और वेब सीरीज लोगों को ज्यादा पसंद आ रही है, तो हम आपके लिए लाए हैं एक लिस्ट। जिसे पढ़ने के बाद आप जान पाएंगे कि इंडिया में फिलहाल कौन सी फिल्मों और वेब सीरीज को सबसे ज्यादा पसंद किया है। इस लिस्ट में अरशद वारसी की 'असुर 2' से लेकर शाहिद कपूर के दो प्रोजेक्ट शामिल है। आइए बताते हैं टॉप 20 ओटीटी ऑरिजनल्स की लिस्ट।कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स ने ओटीटी टॉप 10 ओरिजनल्स की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में असुर 2, स्कूप, फर्जी, ब्लडी डैडी से लेकर जी करदा जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल है। इस लिस्ट को 16 जून से 22 जून 2023 तक के आंकड़ों पर बनाया गया है। जिसमें जियो सिनेमा की 'असुर 2' नंबर वन पर है।किस ओटीटी ने मारी बाजी
इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स के चार प्रोजेक्ट तो अमेजन प्राइम की दो वेब सीरीज शामिल है। वहीं जियो सिनेमा इन दिनों लगातार चर्चा में हैं, इसके और हॉटस्टार के दो-दो प्रोजेक्ट टॉप 10 की लिस्ट में शुमार है। इस लिहाज से सबसे नेटफ्लिक्स ने बाजी मारी है।Top 10 OTT Movies Web series List
1. असुर 2 - जियो सिनेमा2. एक्सट्रैक्शन 2 - नेटफ्लिक्स
3. ब्लडी डैडी - जियो सिनेमा
4. नेवर हेव आई ऐवर एस4 - नेटफ्लिक्स
5. स्कूप- नेटफ्लिक्स
6. लस्ट स्टोरीज 2- नेटफ्लिक्स
7. जी करदा - अमेजन प्राइम वीडियो
8. फर्जी- अमेजन प्राइम वीडियो
9. द नाइट मैनेजर - डिज्नी + हॉटस्टार
10. सीक्रेट इंवेजन - डिज्नी + हॉटस्टार