एक हफ्ते में ही थलपति विजय की फिल्‍म का हुआ बंटाधार, 8वें दिन दहाड़ खत्‍म, मिमियाना शुरू

Updated on 13-09-2024 06:17 PM
तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार थलपित विजय की 'ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम' ने वीकडेज में बुरी तरह निराश किया है। चार दिनों के पहले वीकेंड में जहां यह फ‍िल्‍म सिनेमाघरों में दहाड़ रही थी, वहीं पहले हफ्ते के अंत तक आते-आते GOAT मिमियाने लगी है। वेंकट प्रभु के डायरेक्‍शन में बनी इस एक्‍शन फिल्‍म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। अब इसे आगे आ रही वीकेंड का ही सहारा है। पहले ऐसा लग रहा था कि यह फिल्‍म कमाई के नए रेकॉर्ड बनाएगी, लेकिन जैसे हालात हैं, 400 करोड़ के महाबजट में बनी इस फिल्‍म का फ्लॉप होना अब लगभग तय है!

GOAT ने पहले वीकेंड में तमिल, हिंदी और तेलुगू मिलाकर देश में 134 करोड़ रुपये की तगड़ी ओपनिंग ली थी। लेकिन सोमवार से ही इसकी कमाई लगातार गिरती जा रही है। आलम यह है कि पहले हफ्ते के आख‍िरी दिन गुरुवार को यह तीनों भाषाओं को मिलाकर भी 7 करोड़ रुपये नहीं कमा सकी है।

GOAT बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 8


sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, GOAT ने गुरुवार को 8वें दिन देश में महज 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसमें 5.6 करोड़ रुपये का बिजनस तमिल वर्जन ने किया है। जबकि फिल्‍म ने हिंदी में 60 लाख और तेलुगू में 55 लाख रुपये की कमाई की है। एक दिन पहले बुधवार को इसने 8.50 करोड़ रुपये कमाए थे।

'द ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 8


'द ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम' ने पहले हफ्ते में जहां देश में 178 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्‍शन किया है, वहीं वर्ल्‍डवाइड इसने 340.50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। फिल्‍म की कमाई की रफ्तार विदेशों में भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। देश के बाहर विदेशों में 8 दिनों में फिल्‍म ने 131.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है।

8 दिनों में अर्श से फर्श पर कैसे आ गई GOAT की कमाई


GOAT में थलपति विजय डबल रोल में हैं। यह फिल्‍म उनके फैंस के लिए भले ही सौगात बनकर आई है, लेकिन सिनेमा के बाकी दर्शकों को रिझाने में यह नाकामयाब रही है। यही कारण है कि वीकडेज शुरू होते ही फिल्‍म का क्रेज अचानक से गिरता चला गया। खासकर हिंदी वर्जन से 8 दिनों में महज 11.30 करोड़ रुपये की कमाई एक बड़ी नाकामयाबी है, क्‍योंकि किसी भी पैन इंडिया फिल्‍म के लिए हिंदी के दर्शकों को रिझाना सबसे जरूरी है, तभी जाकर फिल्‍म रिकॉर्ड कमाई तक पहुंचती है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
 10 January 2025
'हम साथ साथ हैं' एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने एक इंटरव्यू दिया और उसमें सिंगर कुमार सानू के साथ अपने छह साल के अफेयर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे करके…
 09 January 2025
कंगना रनौत की फिल्‍म 'इमरजेंसी' विवाद, भारी विरोध और कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर लगाने के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म से कंगना बतौर डायरेक्‍टर भी डेब्‍यू…
 09 January 2025
Bigg Boss 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस कहते हैं, 'आखिरी टाइम गॉड बनकर फिनाले वीक में जाएगा कौन? विवियन या चुम?'। इस वीडियो में दिखाया…
 09 January 2025
करीना कपूर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा, जिसमें वो एयरपोर्ट पर फैन्स से घिरी दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में केवल वो फैन्स से घिरी…
Advt.