राजस्थान में इंटरनेशनल बॉर्डर पर तनातनी:पाकिस्तान ने जीरो लाइन पर बंकर बनाए, जवाब में भारत ने भी सीमा के पास निर्माण कराया

Updated on 18-03-2025 03:33 PM

राजस्थान के बाड़मेर से सटे इंटरनेशनल (भारत-पाकिस्तान) बॉर्डर पर तनातनी की स्थिति है। बॉर्डर से संबंधित अंतरराष्ट्रीय कानूनों की अनदेखी करते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा पर बंकरों का निर्माण करा लिया है। भारत ने इस पर आपत्ति जताई तो बंकरों को टॉयलेट बताते हुए अपना बचाव किया।

अब भारत ने भी बॉर्डर पर तीन बंकर बना लिए हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों ने साफ किया है कि जब तक पाकिस्तान अपने बंकरों को ध्वस्त नहीं कर देता, तब तक भारत के भी बंकर बने रहेंगे।

अब समझते हैं आखिर विवाद कहां है... राजस्थान के चार जिले (श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर) पाकिस्तानी बॉर्डर से लगे हुए हैं। बॉर्डर पर रह-रहकर पाकिस्तान की ओर से खुराफात चलता रहता है। भारतीय जवानों के सतर्कता से पाकिस्तान की चाल कामयाब नहीं हो पाती है।

BSF के DIG राजकुमार बसाटा ने बताया- डेढ़ महीने पहले की बात है। बाड़मेर से सटे बॉर्डर (गडरा क्षेत्र) के जीरो लाइन से डेढ़ सौ मीटर के अंदर पाकिस्तान ने 2 बंकरों का निर्माण कराया था। इसकी खबर BSF के अफसरों को लगी। इसका भारत ने जोरदार तरीके से विरोध किया था।

बॉर्डर से 150 गज के अंदर का एरिया 'नो मेंस लैंड' होता है। इस एरिया में किसी भी तरह के निर्माण की इजाजत नहीं होती। न ही पाकिस्तान कोई निर्माण कर सकता है, न ही भारत। बावजूद इसके पहले पाकिस्तान ने निर्माण करा डाला।

पाकिस्तान ने बंकर को टॉयलेट बताया था BSF DIG राजकुमार बसाटा ने मंगलवार को बताया- महीनेभर पहले (फरवरी) ही पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के साथ कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई थी। इसमें भारतीय अफसरों ने बंकर बनाने का मुद्दा उठाया था। कहा गया कि बंकर का निर्माण गलत कराया गया है। यह नियमों की अनदेखी है। पाकिस्तान के अफसरों ने बरगलाते हुए कहा था- ये बंकर नहीं, टॉयलेट है।

पाकिस्तान बैकफुट पर आया सूत्रों की मानें तो तमाम विरोध के बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर से सटे एक और बंकर का निर्माण कराना शुरू कर दिया था। इसको लेकर फिर से आपत्ति की गई। भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी थी। फिर भी नहीं माना। इसके बदले में भारत ने भी कठोर कदम उठाया। BSF DIG राजकुमार बसाटा ने बताया करीब 22 दिन पहले ही जीरो लाइन के पास भारत की ओर से तीन बंकर बनवा दिए गए। यह देख पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया और अपना एक बंकर ढहा दिया। उसका एक बंकर अब भी मौजूद है। सीमा पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है।

एक बंकर हटाने के बाद पाकिस्तान ने रखी शर्त BSF DIG राजकुमार बसाटा के अनुसार- पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बंकर हटाने के बाद भारत से तीनों बंकरों को हटाने की शर्त रखी। भारत अब इस पर अड़ गया है कि पाकिस्तान जब तक जीरो लाइन के पास बना दूसरा बंकर नहीं हटाएगा, तब तक भारत अपना एक भी बंकर नहीं हटाने वाला है। अगर जीरो लाइन पर पाकिस्तान का 1 बंकर नियमों के मुताबिक है, तो भारत के 3 बंकर भी सही हैं।

टूरिस्ट लेकर जीरो पॉइंट तक पहुंच गई थी पाकिस्तानी ट्रेन पिछले महीने 9 फरवरी को पाकिस्तान की एक ट्रेन 100 से ज्यादा टूरिस्ट को लेकर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जीरो पॉइंट तक आ गई थी। इस पर भारत ने आपत्ति जताई थी। पाकिस्तान ने वर्ष 2005 में जीरो लाइन के पास खोखरापार (वर्तमान मारवी) रेलवे स्टेशन का निर्माण करा लिया था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 April 2025
पंजाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस का दावा है कि खालिस्तान समर्थक और सांसद अमृतपाल के समर्थक इसकी तैयारी कर…
 22 April 2025
वन नेशन-वन इलेक्शन पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की 22 अप्रैल को बैठक शुरू हुई। मीटिंग में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा बैग लेकर पहुंची।स्वराज ने…
 22 April 2025
भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में पहली बार अध्यक्ष नियुक्त करने की तैयारी है। यह जिम्मेदारी भाजपा के किसी वरिष्ठ नेता को मिलेगी।भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने…
 22 April 2025
नए वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) आज मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन कर रहा है। 'वक्फ बचाव अभियान' के तहत तालकटोरा स्टेडियम में…
 22 April 2025
जम्मू-कश्मीर के रामबन में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की गाड़ी रोक ली। महिलाएं गाड़ी के सामने आ गईं और हाथ जोड़कर रोने लगीं। लोगों ने कहा…
 22 April 2025
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में पत्नी पल्लवी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां…
 22 April 2025
बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी और उनकी अफसर पत्नी से मारपीट के मामले में नया CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज से साफ है कि विंग कमांडर की ओर से भी…
 22 April 2025
बाबा रामदेव के शरबत जिहाद VIDEO पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई। हाईकोर्ट ने कहा कि यह बयान माफी लायक नहीं है। इसने कोर्ट की अंतरआत्मा झकझोर दी।कोर्ट…
 21 April 2025
सुप्रीम कोर्ट आज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में एडवोकेट शशांक शेखर झा ने…
Advt.