अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का टीजर आखिरकार आ ही गया, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। पिछले दिनों अक्षय कुमार की इस फिल्म से कुछ झलकियां भी सामने आई थीं, जिसपर लोगों ने उन्हें जमकर नसीहतें भी दे डाली थीं। लोगों ने धमकियां दी थी कि हमने पिछली फिल्म (OMG) में तो झेल लिया लेकिन इस बार धर्म का मजाक बनाया तो सही नहीं होगा। खैर, अब फिल्म का टीजर सामने आ गया है।
OMG 2 teaser out: 'OMG 2' को टीजर पोस्टर के बाद आखिरकार अक्षय ने अपनी इस फिल्म का टीजर फाइनली रिलीज कर दिया है। इस टीजर की शुरुआत इस डायलॉग से होती है, 'ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है। पर भगवान अपने बनाए हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता। फिर चाहे वो नास्तिक कांजीलाल मेहता हो या फिर आस्तिक शांति करण मुदगल। और तकलीफ में लगाई हुई पुकार उसे हमेशा उसे अपने बंदों तक खींच ही लाती है।'
अक्षय कुमार ने बताया था कब आ रहा टीजर
ये टीजर फिल्म की रिलीज से ठीक एक महीने पहले जारी किया गया है। इस फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है- रख विश्वास, OMG2 की टीजर आउट हो गया है। उन्होंने कैप्शन में बताया है कि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।
लोगों ने दे दी थी चेतावनी- धर्म से मजाक न हो ध्यान रहे
बता दें कि सोमवार को अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म OMG2 का एक क्लिप शेयर किया था। इस वीडियो में अक्षय शिव के अवतार में दिख रहे हैं। उन्होंने इसी के साथ बताया था कि फिल्म का टीजर 11 जुलाई यानी मंगलवार को रिलीज हो रहा है। अक्षय के इसी वीडियो पर लोगों ने उन्हें चेतावनी दे डाली थी। लोगों ने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि फिल्म में सनातन धर्म के साथ मजाक बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।