ये है टैटू का मतलब
अब बात करें फिल्म में शाहरुख खान के टैटू की तो उनके बाल्ड लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा है। उन्होंने सिर पर लेफ्ट कान के पास संस्कृत में टैटू भी गुदवाया है। ट्रेड एनालिस्ट ने इस टैटू का अर्थ रिवील कर दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'जवान के प्रीव्यू से शाहरुख खान के सिर पर टैटू का मतलब है 'मां जगत जननी'। यानी मदर ऑफ वर्ल्ड।'
'Jawan' एक्शन-थ्रिलर मूवी है, जिसे एटली ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसमें शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, प्रियामणि जैसे स्टार्स हैं। कहा जा रहा है कि SRK डबल रोल में नजर आएंगे। म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंद्र ने कंपोज किया है। इस मूवी से नयनतारा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं।