सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' आखिरकार ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म अब दो महीने बाद 23 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होने वाली है। सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी फैंस को दी है। ईद के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल नहीं कर पाई। हालांकि, इसने 100 करोड़ क्लब में जगह जरूर बना ली। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर भाईजान के फैंस फिल्म को कैसा रेस्पॉन्स देते हैं।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan OTT Release Date: 'किसी का भाई किसी की जान' एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 110.94 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जबकि वर्ल्डवाइड KKBKKJ ने 184.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर और भूमिका चावला जैसे सितारे हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' में दिवंगत सतीश कौशिक ने भी कैमियो किया है।
बॉक्स विजेंद्र सिंह बने हैं फिल्म में विलन
शुक्रवार को फिल्म की ओटीटी रिलीज की घोषणा करते हुए सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा, 'देखें एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर #KisiKaBhaiKisiJan, वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 23 जून को केवल @ ZEE5India पर।' सलमान खान की इस फिल्म में बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भी एक्टिंग की है। वह फिल्म में विलन की भूमिका में हैं।
'किसी का भाई किसी की जान' की कहानी
फिल्म की कहानी भाईजान और उनके तीन भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है। भाईजान खुद भी अनाथ हैं और उनके ये तीन भाई भी। भाईजान ने शादी नहीं की है। वह नहीं चाहते कि घर में कोई लड़की आए और उसके कारण भाइयों के बीच कोई परेशानी हो। लेकिन इसी बीच तीनों छोटे भाइयों को प्यार हो जाता है। कहानी में एक ट्विस्ट आता है, जब मोहल्ले में एक नई लड़की आती और जैसे-तैसे भाईजान का दिल भी उस पर आ जाता है।
कहानी में आगे कुछ गुंडों की एंट्री होती है। पता चलता है कि यह सब भाईजान की माशूका को मारने के लिए आए थे। कहानी नॉर्थ इंडिया से साउथ इंडिया पहुंचती है, क्योंकि अब सारा खेल ससुराल में है। बाकी आगे क्या होता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।