नई दिल्ली । कोविड-19 महामारी के कारण अब ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष के अंत में खेला जाने वाला टी20 विश्व कप टल सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की 28 अगस्त को होने वाली बैठक में इस पर कोई फैसला हो सकता है।
आईसीसी के बोर्ड सदस्यों की 28 मई को बैठक होने वाली है। इस बैठक में टी20 विश्व कप के आयोजन या इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। बोर्ड के एक सदस्य के अनुसार, आईसीसी इस पर विचार कर रहा है। कोविड-19 महामारी के हालातों की समीक्षा के बाद इसे 2022 तक टाला जा सकता है।
मेजबान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भी आईसीसी के इस प्रस्ताव का समर्थन कर सकता है। आईसीसी इसके आयोजन के लिए कुछ विकल्प भी दे सकता है। टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाना है।