'रेसलिंग फेडरेशन इंडिया' के बॉस बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। देश के दिग्गज पहलवानों को हर तरफ से समर्थन मिल रहा है। सबसे जाने-माने पहलवान जैसे संगीता फोगट, विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और कई लोग इस विरोध का हिस्सा हैं, जिनके आंसू लोगों के दिलों में पहुंच रहे हैं। जहां पूरा देश इनका सपोर्ट खुले तौर पर कर रहा है, वहीं बॉलीवुड भी पीछे नहीं है। अब सोनू सूद और स्वरा भास्कर जैसे स्टार्स पहलवानों के सपोर्ट में उतर आए हैं। दोनों ने ट्विटर पर इसके बारे में पोस्ट किया है।
सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, 'देश के खिलाड़ी अन्याय के खिलाफ कुश्ती की लड़ाई जरूर जीतेंगे। जय हिन्द।'
स्वरा और सोनू सूद ने किया ट्वीट
स्वरा ने एथलिट्स के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए एक वीडियो मैसेज शेयर किया और लिखा, 'शर्मनाक है कि हमारे टॉप अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर किया जाता है, लेकिन आरोपी भाजपा सांसद को सरकार द्वारा लगातार बचाया जा रहा है। #IStandWithMyChampions। बर्खास्त करें और जांच करें #BrijBhushanSharanSingh।'
स्वरा भास्कर पहलवानों के समर्थन में
वीडियो में स्वरा ने कहा कि वह उनका समर्थन इसलिए नहीं कर रही हैं क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट हैं, बल्कि इसलिए कि अगर ऐसे पहलवानों की यह स्थिति है, तो एक आम महिला पीड़ित का क्या हाल होगा। एक्ट्रेस ने यह भी सवाल किया कि जब ये देश के लिए पदक जीतते हैं, तो सत्तारूढ़ दल के नेता इन एथलीटों के साथ फोटो खिंचवाने से क्यों नहीं हिचकिचाते हैं, लेकिन अब उनसे दूरी बनाए हुए हैं। उन्होंने लोगों से उनके समर्थन में आने का अनुरोध भी किया।
पूजा भट्ट ने किया था सपोर्ट
इससे पहले, पूजा भट्ट ने पहलवानों के सार्वजनिक विरोध की आलोचना करने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की प्रमुख पीटी उषा की आलोचना की थी।