जबलपुर, २० नवम्बर । कटंगी थानांतर्गत ग्राम रसुईया में कल घर पर अकेली एक युवती बेहोशी की हालत में मिली। जिसे परिजन शासकीय अस्पताल कटंगी ले गये। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत करार दिया। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
कटंगी पुलिस ने बताया कि ग्राम रसुईया निवासी प्रमोद चौधरी के दो बेटे व एक बेटी है, कल जब प्रमोद घर आया तो उसके पिता ने बताया कि जया की तबियत बिगड़ने पर उसकी मां व दो बेटे उसे लेकर शासकीय अस्पताल लेकर गये हैं, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद जया को मृत करार दिया।