वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन को ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी शिंदे की बायोपिक 'ताली' में देखा जाएगा। इसके अलावा उनके पास राम माधवानी की वेब सीरीज 'आर्या 3' भी है।
Sushmita Sen ने वीडियो शेयर करते हुए कॉमेंट किया है, 'इच्छा की एकमात्र रास्ता है। #36days। अब और ट्रेनिंग की परमिशन दी गई है। मैं जल्द ही आर्या की शूटिंग के लिए जयपुर निकल रही हूं और यहां मेरे प्यारे जो मेरा साथ दे रहे हैं और जोन में वापस आने में मेरी मदद कर रहे हैं। अलीशा, शोना और रोहमन शॉल को Kisses। आई लव यू। #duggadugga'
सुष्मिता और Rohman Shawl का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। रोहमन ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता संग वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखते हैं, 'थैंक्यू टीचर।' दोनों को साथ देखने के बाद फैंस बहुत खुश हैं। कुछ कह रहे हैं कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। कई कॉमेंट कर रहे हैं कि वे रिलेशनशिप में वापस आ गए हैं।
फरवरी महीने में 47 साल की सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। सुष्मिता ने फैंस को बताया कि मेन आर्टरी में 95 पर्सेंट ब्लॉकेज डायग्नोस हुआ था। उसके बाद ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट देती रहती हैं। लाइव सेशन में उन्होंने यंग जेनरेशन से रिक्वेस्ट की थी कि वो समय-समय पर अपने हार्ट और हेल्थ से संबंधित चेकअप कराते रहें, ये जरूरी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन को ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी शिंदे की बायोपिक 'ताली' में देखा जाएगा। इसके अलावा उनके पास राम माधवानी की वेब सीरीज 'आर्या 3' भी है।