अदिति राव हैदरी भी कम नहीं
Aditi Rao Hydari ने एक खूबसूरत ऑफ शोल्डर सनशाइन येलो गाउन पहना हुआ है, जिसमें ग्रैंड येलो फ्रिल्स एक पंखुड़ी के आकार में एक दूसरे को ओवरलैप कर रहे हैं। अदिति ने सॉफ्ट कर्ल और फ्रेश डेवी मेकअप लुक चुना।
अदिति पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने लुटाया था प्यार
इससे पहले अदिति ने ब्लू कलर का गाउन पहना था और फ्रेंच रिवेरा की गलियों में फोटोशूट करवाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थीं और उनके पोस्ट पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ ने कॉमेंट किया था, 'ओह माई'। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी हुई है।
इन हसीनाओं ने की शिरकत
इस बार कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में इंडियन सिलेब्स ने खूब मजमा लूटा। ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अली खान, उर्वशी रौतेला, सनी लियोनी, मृणाल ठाकुर, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर सहित कई हसीनाएं इस फेस्टिवल में नजर आईं।