विलेन बनकर आ रहे हैं सुपरस्टार सूर्या! फैंस बोले- अब 'रोलेक्स भाई' कर देंगे अभिषेक बच्चन की नाक में दम
Updated on
16-09-2024 06:17 PM
हिंदी सिनेमा की सबसे पॉप्युलर फ्रैंचाइज फिल्म 'धूम' के तीन पार्ट आ चुके हैं। और अब इसके चौथे पार्ट के आने की खबरें तेज हो गई हैं। 'धूम 4' का हल्ला हाल ही में तब हुआ, जब अभिषेक बच्चन की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें वह एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे थे। सेलेब्स के हेयस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। साथ ही अब इसमें साउथ एक्टर सूर्या के होने की भी बातें सोशल मीडिया पर हो रही हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि वह इस मूवी में दिखाई देंगे।