इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे सनी देओल के बेटे करण देओल, मुंबई में लेने जा रहे हैं सात फेरे
Updated on
08-05-2023 08:19 PM
खबर है कि सनी देओल के बेटे करण देओल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। करण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्या के साथ जून में शादी रचाने की तैयारी कर रहे हैं और अब डेट्स भी सामने आ चुकी है।
बॉम्बे टाइम्स को परिवार के किसी करीबी ने बताया कि करण और दृशा 16 जून से 18 जून के बीच मुंबई में शादी रचाने जा रहे हैं। कहा गया है कि दोनों करीब 6 साल से इस कमिटेड रिलेशनशिप में हैं। इस साल की शुरुआत में दुबई में वैलंटाइंस डे सेलिब्रेट करने के बाद दोनों ने 18 फरवरी को सगाई कर ली थी।
अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना चाहती है फैमिली
उन्होंने बताया कि दृशा और उनकी फैमिली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट हैं और इसलिए शादी को लेकर भी कोई शोर-शराबा नहीं चाहते। हालांकि दृशा फिल्मों में काम नहीं करती हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि वह फिल्मी इंडस्ट्री के परिवार का ही हिस्सा हैं। दृशा फेमस फिल्ममेकर बिमल रॉय की परनातिन हैं और उनके पिता सुमित आचार्य हैं। बताया जा रहा है कि दृशा रॉय ट्रैवल इंडस्ट्री में काम करती हैं।