सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को शादी करने जा रहे हैं। 12 जून को धर्मेंद्र के बंगले पर करण की रोका सेरिमनी हुई। इस मौके पर एक शानदार पार्टी रखी गई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। परिवार के साथ दोस्तों और सेलेब्स ने करण की रोका सेरिमनी में खूब मस्ती की। पार्टी के बीच सनी देओल दोनों भाइयों बॉबी और अभय से साथ पपाराजी से मिलने पहुंचे। पर इस दौरान सनी देओल ने पपाराजी से दारू के लिए पूछ लिया। इसका वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में Sunny Deol पपाराजी से पूछते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने कुछ खाया-पिया है या नहीं। जवाब में पपाराजी बोलते हैं कि पीया नहीं है कुछ। इस पर सनी देओल बोलते हैं, दारू चाहिए? बोतल लाओ।' यह सुनकर सभी पपाराजी हंस पड़ते हैं।
फैन्स हुए सनी देओल के मुरीद
इस वीडियो पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं और वो पपाराजी संग सनी देओल के फनी अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया है, 'डाउन टू अर्थ लोग आज भी हैं।' एक और फैन का कमेंट है, 'दारू देसी। चीयर्स'। एक अन्य फैन ने लिखा, 'इस फैमिली की इज्जत पूरी फिल्म इंडस्ट्री करती है।'
सनी देओल की बहू द्रिशा और शादी की तैयारी
मालूम हो कि सनी देओल के बेटे करण की शादी द्रिशा आचार्य से हो रही है। द्रिशा, मशहूर फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं। करण और द्रिशा 18 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी धर्मेंद्र के बंगले पर ही होगी, जिसे फूलों और लाइटों से सजा दिया गया है। इस शादी के लिए पूरा देओल परिवार बहुत एक्साइटेड है। शादी की रस्में तीन दिनों तक चलेगीं। इसके बाद ताज लेंड्स एंड में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी। सनी देओल बेटे करण की शादी के चलते काफी बिजी हैं। लेकिन हाल ही उन्होंने अपनी फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के प्रीमियर के लिए एक दिन का ब्रेक लिया था।