टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान के पिता जल्द शादी करने जा रहे हैं। जी हां, एक्ट्रेस के पिता ने शादी का फैसला लिया है और इस गुडन्यूज को खुद सुम्बुल तौकीर खान ने कंफर्म भी किया है। एक्ट्रेस जब 6 साल की थीं तो उनके पैरेंट्स का डिवोर्स हो गया था। सुम्बुल के पिता तौकीर हसन खान ने ही दोनों बेटियों को पाला और एक्टिंग के लिए इंस्पायर किया। आइए बताते हैं तौकीर खान की शादी को लेकर क्या अपडटे है।19 साल की सुम्बुल खान के पिता तौकीर खान अगले हफ्ते शादी करने जा रहे हैं। हमारी सहयोगी वेबसाइट 'ई-टाइम्स' के मुताबिक, सुम्बुल की छोटी बहन सानिया ने ही पिता को दूसरी शादी के लिए मनाया है। तौकीर खान की होने वाली वाइफ का नाम निलोफर हैं जिनके साथ वह अगले हफ्ते निकाह करेंगे।तलाकशुदा हैं सुम्बुल की होने वाली मम्मी
तौकीर खान (Sumbul Touqeer Father) की होने वाली पत्नी भी डिवोर्सी हैं। उनका भी कुछ समय पहले तलाक हो गया था और उनकी भी एक बेटी है। इस मौके पर Sumbul Touqeer ने कहा, 'मैं पिता के लिए बहुत खुश हूं। मैं दोनों का अपनी फैमिली में स्वागत करती हूं। सिर्फ मां ही नहीं बल्कि उनके साथ हमें छोटी बहन भी मिल रही हैं। हम सभी उत्सुक हैं। मेरे पिता ने हमेशा हमें इंस्पायर किया है। मैं और मेरी छोटी बहन पापा के लिए बहुत खुश हैं। मेरे बड़े पापा इकबाल हुसैन खान, जो बिग बॉस 16 में मुझसे मिलने आए थे, उन्होंने इस शादी में अहम भूमिका निभाई है और हम उनके शुक्रगुजार हैं।'
क्या करते हैं सुम्बुल खान के पिता तौकीर खान
बिग बॉस 16 के बाद सुम्बुल को ही नहीं, बल्कि उनके पिता Touqeer Khan को भी खूब लोकप्रियता मिली थी। वह अपनी कविताओं के लिए शो में खूब छाए रहे थे। उनके कामकाज की बात करें तो वह टीवी सीरियल्स के कोरियोग्राफर रहे हैं।
6 साल की सुम्बुल के पिता का हुआ था तलाक
सुम्बुल ने बताया था कि जब वह छह साल की थीं तो उनके माता पिता का तलाक हो गया था। उनके परिवार ने बहुत सारी मुश्किलों का सामना किया था। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि दिल्ली से मुंबई जब वह शिफ्ट हुए थे तो मां से उनकी बिल्कुल बातचीत बंद हो गई।