फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' जल्द खुशी होने वाला है। हालांकि कब, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। पिछले 12 सीजन तो काफी खतरनाक रहे हैं। सबकी थीम और टैगलाइन भी एकदम हटकर रही है। इस बार भी शायद कुछ ऐसा ही करने का प्लान हो रहा होगा। खैर। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल खबर ये है कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुम्बुल तौकीर खान ने इस शो को लात मार दी है। उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया है। हमने इस बारे में एक्ट्रेस के पापा से बात की। उन्होंने क्या बताया। आइए आपसे भी शेयर करते हैं।दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट ने ये लिखा है कि बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट ने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो में आने से मना कर दिया है। सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने Khatron Ke Khiladi 13 को करने से इनकार कर दिया है। जागरण में छपी रिपोर्ट के मुतािक, शो के मेकर्स की तरफ से सुम्बुल को मुंह मांगे पैसे ऑफर किए गए थे लेकिन उन्होंने ठुकरा दिए। कहा कि उन्हें दूसरे बड़ी प्रोजेक्ट्स करने हैं। उस पर ध्यान देना है। वो इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं।सुम्बुल तौकीर खान के पापा ने क्या कहा?
जब हमने इस खबर को देखा तो फौरन सुम्बुल के पापा तौकीर हसन से सम्पर्क किया। उनसे पूछा क्या वाकई ऐसा है? एक्ट्रेस ने इस शो को करने के मना कर दिया है? तो उन्होंने कहा- नहीं ये खबर एकदम झूठी है। जिसने भी लिखा है एकदम बकवास है। जब इस शो का ऑफर आएगा तो वो जरूर करेगी। अभी उसे अप्रोच नहीं किया गया है। रिजेक्ट करने वाली बात सरासर फर्जी है।
KKK 13 में कौन-कौन आएगा नजर?
बता दें कि इस शो के लिए जो पहले नाम आए थे उसमें शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा, मुनव्वर फारूकी, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा और कौन-कौन होगा, ये आने वाले समय में साफ हो जाएगा। 'खतरों के खिलाड़ी 12' का टाइटल तो तुषार कालिया ने अपने नाम किया था। उन्होंने फैसल शेख को कड़ी टक्कर दी थी।