ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इनकी फिल्मों में 'खाकी', 'मोहब्बतें' आदि शामिल हैं। हालांकि, इनकी बॉन्डिंग तब और मजबूत हुई जब ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी रचा ली और वह बिग बी की बहू बन गईं। हालांकि, शादी के बाद ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन की बॉन्डिंग पब्लिकली काफी कम दिखी है, लेकिन वो जब भी दिखी है खूबसूरत रही है। इस वक्त चर्चा है एक पुराने वीडियो का जिसमें ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन के बीच की प्यारी केमिस्ट्री दिख रही है।
ऐश्वर्या बॉलीवुड के सबसे शानदार एक्टर्स में से एक अमिताभ बच्चन के घर की बहू हैं। ऐश्वर्या को देखकर शायद आपमें से कइयों के मन में ये सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर उनकी बॉन्डिंग ससुराल वालों के साथ, सास-ससुर के साथ आखिर कैसी है। जो वीडियो यहां हम दिखाने जा रहे हैं वो ऐसे ही कुछ सवालों का बड़ा ही खूबसूरत जवाब है। अमिताभ के गले लगते ऐश्वर्या चीखती हैं- ये बेस्ट हैं
इस वायरल वीडियो क्लिप में ऐश्वर्या चीखती हैं और अमिताभ के गले लगते हुए कहती हैं- ये बेस्ट हैं। इसपर बिग बी थोड़े सीरियस लेकिन प्यार से उन्हें डांट भी लगाते दिख रहे हैं। बिग बी ऐश्वर्या की बातें सुनकर कहते हैं- आराध्या की तरह बिहेव करना बंद करो। ऐश्वर्या इसपर शांत नहीं बैठती हैं। वह अमिताभ के गालों को खींचते हुए कहती हैं- तो इस केस में मैं ये जरूर कर सकती हूं।
अमिताभ 'प्रॉजेक्ट k' की शूटिंग में थे व्यस्त
हालांकि, यही बॉन्डिंग ऐश्वर्या के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी दिखती है, जब कभी वह बिग बी के लिए कुछ पोस्ट करती हैं। एक तरफ जहां ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं वहीं अमिताभ 'प्रॉजेक्ट k' की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, हाल ही में उन्हें इस फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग तक तक के लिए टाल दी गई डब तक वो ठीक नहीं हो जाते।