जिया खान की मौत साल 2013 में हुई थी। इस मामले में 10 साल बाद फैसला आया। इस केस से सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया। बीते 10 सालों में उनके साथ क्या-क्या हुआ, इसको लेकर अब उनका दर्द छलका है। उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस होता था कि लोग उन्हें जज कर रहे हैं, जबकि वो कर भी नहीं रहे होते थे।
Jiah Khan 13 जून 2013 में मुंबई में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। कुछ दिनों बाद बरामद हुए सुसाइड नोट के आधार पर मुंबई पुलिस ने Sooraj Pancholi पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सूरज जिया के साथ रिश्ते में थे और एक्ट्रेस की मां राबिया खान ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। ऐसा महसूस करते थे सूरज
इन बीते सालों में सूरज पंचोली सवालों के घेरे में रहे। उनके साथ लोगों का रवैया कैसा रहा, इसको लेकर उन्होंने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया, 'मैं फंसा हुआ महसूस करता था, ब्रीदलेस और हर दिन जज किया जाता था। खासकर शोबिज में, धारणा ही सबकुछ है। किसी भी इवेंट में पहुंचने वाला मैं आखिरी व्यक्ति होता था और पहले ही निकल जाता था। यहां तक कि जब वे शायद मुझे जज नहीं कर रहे थे, तब भी मुझे ऐसा महसूस होता था कि वे जज कर रहे हैं। एक लगातार बना रहने वाला प्रेशर था। एक भावना थी कि लोग मेरे आस-पास नहीं रहना चाहते हैं या मेरे साथ नहीं दिखना चाहते हैं और ये अब तक का सबसे बुरा अहसास है। अनवॉन्टेड होने का अहसास।'
'कई फिल्मों से निकाल दिया गया'
सूरज पंचोली ने कहा कि जब पहली बार आरोप लगे तो वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा भी नहीं थे। उन्होंने दो साल बाद 2015 में अपनी पहली फिल्म 'हीरो' की। इसी दौरान उनके साथ कुछ वाकिया भी हुआ। उन्होंने बताया, 'मैंने थोड़ी हिचकिचाहट और विरोध महसूस किया। मुझे प्रोजेक्ट्स से हटा दिया गया था। मैं जिन फिल्मों में काम कर रहा था, उन्हें बीच में ही रोक दिया गया। हर बार जब मैंने आगे बढ़ने की कोशिश की तो मीडिया में कुछ फर्जी खबरें, ऑनलाइन तानों ने मुझे पीछे खींच लिया।'
पहली फिल्म हुई थी फ्लॉप
सूरज ने 2015 में अथिया शेट्टी के साथ एक्शन रोमांटिक फिल्म 'हीरो' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। निखिल आडवाणी के डायरेक्शन और सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म सुभाष घई की 1983 की फिल्म हीरो की रीमेक थी, जिसमें जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे। सूरज की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।