पिछले कुछ वक्त से बिग बॉस 16 की मंडली के टूटने की खबरें आ रही हैं। अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन के रिश्तों नें हुई खटर-पटर से फैन्स काफी परेशान हो गए हैं क्योंक वो नहीं चाहते हैं कि इनमें दरार आए। हालांकि दोनों ने अपने-अपने स्टेटमेंट्स भी जारी किए थे और अपना-अपना पक्ष रखा था। इनता ही नहीं, मंडली के दूसरे मेंबर्स भी मीडिया ने बात की थी और इनके बीच चल रही तनातनी के बारे में पूछा था। शिव ठाकरे ने दावा किया था कि जब तक वो जिंदां हैं, तब तक ऐसा कुछ भी नहीं होगा। अब सुम्बुल तौकीर खान ने भी रिएक्ट किया है। क्या कहा है, आइए बताते हैं।
दरअसल, सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) अपनी दोस्त उल्का गुप्ता के साथ ऊटी गई थीं। वहां हफ्तेभर बिताने के बाद वापस मुंबई लौटीं और उनको पपाराजी ने घेर लिया और उनका हालचाल पूछने के साथ-साथ अब्दु और एमसी स्टैन की बिखरती दोस्ती को लेकर सवाल कर लिया। इस पर एक्ट्रेस ने काफी साफ और सिंपल शब्दों में जवाब दिया कि कइयों दोस्ती में दरार आती है। लेकिन जाहिर उसी का होता है जो फेमस होता है।
सुम्बुल ने अब्दू-स्टैन के लिए कही ये बात
सुम्बुल तौकीर खान कहती हैं- हर एक सिचुएशन होती है हरेक रिलेशनशिप में। जो मैं हमेशा बोलती हूं कि वक्त बीत ही जाता है। ऊपर से ये दोस्ती सच्ची है। ठीक है यार, हर दोस्ती में लड़ाई-झगड़े होते हैं। बस ज्यादा लोगों को नजर इसलिए आ रहा है, ज्यादा लोगों को इसलिए दिख रहा है क्योंकि दोनों ही लोग बहुत फेमस हैं। इसलिए सब लोगों की नजर में आ रहा है कि इन दो का झगड़ा हुआ है। क्योंकि कितने दोस्तों का होता है। किसी को पता ही नहीं चलता है। तो ठीक है ना यार। दोस्ती है। अभी झगड़ा है। बाद में ठीक हो जाएगा। वो बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। इंशाअल्लाह।
सुम्बुल पर लुटाया फैन्स ने प्यार
इस वीडियो के बाद सुम्बुल तौकीर खान की फैन्स तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने कमेंट में काफी कुछ लिखा भी है। एक ने कहा- ये बहुत मैच्योर है। कभी किसी को पब्लिक में नीचा नहीं दिखाती है। सलाम है सुम्बुल तुमको। एक ने कहा- ये मंडली एक-दूसरे को सपोर्ट करती हैं। कितनी अच्छी बात है। एक ने कहा- सुम्बुल अपना ध्यान रखो। एक ने कहा- इसे कहते हैं पॉजिटिविटी। सिचुएशन कैसी भी हो। पॉजिटिव सोचो। पॉजिटिव बोलो। एक ने कहा- कितना अच्छा सोचती है।