सोनम कपूर ने हाल ही जेद्दा में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में
शिरकत की। मां बनने के बाद पहली बार सोनम अपने बेटे को छोड़कर बाहर निकली
हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो
एयरपोर्ट के रास्ते में घबराहट महसूस करती हुई नजर आ रही हैं। अपने वीडियो
में सोनम ने कहा- ‘मैं वायु को बहुत मिस करने वाली हूं। मैं उसे पहली बार
छोड़ने पर बहुत घबरा रही हूं, भले ही वो सिर्फ एक दिन के लिए ही क्यों न
हो। वायु मेरी मां और मेरी बहन के साथ है, इसलिए मैं इतना तनाव नहीं महसूस
कर रही हूं। मैं सचमुच 20 घंटे के लिए जा रही हूं, मैंने सुबह निकलने और
जल्द वापस आने का तरीका निकाला है।’ इस वीडियो में सोनम ने अपने खास दिन की
झलक शेयर की है।