अन्य फिल्म स्टार्स की तरह अब सोनाक्षी सिन्हा भी ओटीटी की दुनिया में डेब्यू कर रही हैं। वह जल्द ही वेब सीरीज 'दहाड़' में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर और रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। 'दहाड़' में एक्टर विजय वर्मा नजर आएंगे, जोकि 'डार्लिंग्स' के बाद से सबके फेवरेट स्टार बन चुके हैं।
'दहाड़' अमेजन ओरिजनल सीरीज की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है। इसे एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने प्रोड्यूस किया है, जबकि रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय डायरेक्टर हैं। इस वेब सीरीज में सोनाक्षी और विजय वर्मा के अलावा गुलशन देवैया और सोहम शाह भी नजर आएंगे।
'दहाड़' में सोनाक्षी सिन्हा एक क्रूर महिला पुलिस अधिकारी के रोल में हैं। वह एक ऐसी पुलिस अफसर बनी हैं, जो जो एक निर्दयी अपराधी के साथ एक भीषण हत्या के मामले को सुलझाने का प्रयास करती हैं। इस सीरीज में 8 एपिसोड हैं। सीरीज में सोनाक्षी के किरदार का नाम अंजलि भाटी है। वह अपनी टीम के साथ मिलकर एक छोटे से शहर के पुलिस स्टेशन को संभालती है। अचानक ही अंजलि का सामना एक क्रूर किलर से होता है।
'दहाड़' की कहानी क्या है
मामला तब सामने आता है, जब अचानक ही पब्लिक बाथरूम में एक के बाद एक रहस्यमय मौतें होने लगती हैं। जांच का जिम्मा अंजलि भाटी को सौंपा जाता है। देखने पर सभी मौतें आत्महत्या प्रतीत होती हैं, लेकिन जैसे-जैसे मामले सामने आते हैं, अंजलि को संदेह होने लगता है कि एक सीरियल किलर खुलेआम घूम रहा है। इसके बाद अपराधी और पुलिस के बीच चूहे-बिल्ली का खेल शुरू होता है।
'दहाड़' का रिकॉर्ड
'दहाड़' को इस साल की शुरुआत में बर्लिन इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था। ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय वेब सीरीज है। 'दहाड़' को अब प्राइम वीडियो पर 12 मई को स्ट्रीम किया जाएगा।