जबलपुर, २० नवम्बर । पनागर थानांतर्गत ग्राम रैपुरा में कल रात एक युवक की पत्नी से विवाद करने पर समझाइश देना पिता के लिये भारी पड़ गया। इस दौरान बीच-बचाव कर रहे पिता के सिर पर कलयुगी पुत्र ने रॉड से हमला कर घायल कर दिया। हमलावर पुत्र पर धारा २९४, ३२४ का मामला दर्ज कर तलाश जारी है।
पनागर पुलिस ने बताया कि ग्राम रैपुरा निवासी जवाहर लाल केवट अपने बड़े पुत्र सिकंदर केवट के साथ रहता है, कल रात छोटा बेटा रिंकू शराब पीकर आया और अपनी पत्नी रिंकी से विवाद करने लगा। जिसे जवाहर ने समझाया तो उसने जवाहर के सिर पर रॉड से हमला कर दिया।