सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन यानी 30 मार्च को 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर शानदार ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन इसमें उछाल आया और वह 29 करोड़ पहुंच गया। मगर उसके बाद ये नंबर्स बुरी तरह गिरते चले गए। नौबत ये आई कि 6वें दिन यानी पहले शुक्रवार को इस फिल्म ने सबसे कम कमाई की। सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि उसके बाद थोड़ा सुधार भी देखने को मिला।सलमान खान की 'सिकंदर' का 8वें दिन का कलेक्शन
Sacnik के मुताबिक, पहले शनिवार यानी 7वें दिन Sikandar जहां 4 करोड़ कमाए। वहीं पहले रविवार-8वें दिन इसने करीब 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में इसने अब तक करीब 102 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। हालांकि इसकी कमाई अच्छी हो सकती थी अगर रामनवमी सोमवार 7 नवंबर को होती। जिससे इसे एक और दिन मिल जाता। मगर ऐसा हुआ नहीं और इसे इतने में ही संतोष करना पड़ा। वैसे 6 अप्रैल को फिल्म की ऑक्यूपेंसी कुल 11.50% दर्ज की गई, जो कि ज्यादा खास नहीं।
सलमान खान को 'जाट' से हो सकता है नुकसान!
सलमान खान स्टारर Sikandar की अगर यही हालत रही तो 10 अप्रैल को थिएटर में आ रही सनी देओल-रणदीप हुड्डा की 'जाट' के आगे इसे घुटने भी टेकने पड़ सकते हैं। क्योंकि अगले हफ्ते 18 अप्रैल तक थिएटर्स में अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म 'केसरी 2' भी रिलीज हो जाएगी। ऐसे में भाईजान को अभी ही थोड़ा जोर लगाना होगा, जिससे उन्हें थोड़ा मुनाफो हो सके। हालांकि इस वीकेंड यानी दूसरे शनिवार-रविवार को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। मगर कुछ कहना मुश्किल है।