'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन: गुड फ्राइडे की रौनक, एडवांस बुकिंग भी ठीक-ठाक, जानिए कितनी होगी कमाई
Updated on
18-04-2025 03:14 PM
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' शुक्रवार, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी साल जनवरी में 'स्काई फोर्स' के बाद अक्षय की करीब तीन महीने बाद यह दूसरी फिल्म है। करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इतिहास के एक ऐसे अध्याय की कहानी है, जिसका जिक्र हमेशा हर हिंदुस्तानी का रूह कंपा देती है। बीते कुछ दिनों में ट्रेलर और प्रीमियर शोज के बाद आए रिव्यूज ने 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर उत्साह बढ़ाया है और इसका असर ओपनिंग डे पर दिख रहा है। सुबह के शोज में करीब 8-10% सीटों पर दर्शक नजर आ रहे हैं। गुड फ्राइडे की छुट्टी होने के कारण दोपहर, शाम और रात के शोज में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग थोड़ी फीकी रही है। आइए, जानते हैं कि 'केसरी चैप्टर 2' ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर सकती है।