फिल्म 'दृश्यम 2' में अपनी सफलता से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली
एक्ट्रेस श्रिया सरन को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। इसी बीच का
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें श्रिया का ऑटो के बाहर लटक कर पोज देती हुई
नजर आईं। श्रिया सरन इस दौरान ऑटो पर बैठकर पोज दे रही थीं, इसके बाद
उन्होंने मस्ती करते हुए ऑटो पर खड़े होकर पोज देने लगी। वीडियो को देखने
के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि "दीदी ये ऑटो रिक्शा है,लोकल
ट्रेन नहीं।" लुक की बात करें तो इस दौरान श्रिया ब्लैक कलर की थ्री पीस
आउटफिट में नजर आईं। बता दें, दृश्यम 2 ने एक के बाद एक कई बॉक्स ऑफिस
रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन लीड रोल में
नजर आए।