हिट मशीन यामिनी सिंह की भोजपुरी फिल्म 'भोज' की शूटिंग गोरखपुर में शुरू, सेट पर हुआ पूजा-पाठ और हवन
Updated on
29-08-2024 05:40 PM
वैसे तो 'भोज' एक ऐसा शब्द है जिसके मायने अनेक हो जाते हैं। 'भोज' शब्द से भोजपुरी भाषा की सम्पूर्णता होती है तो कई बार हम ग्रामीण इलाकों में इस भोज शब्द को खुशियों से जोड़कर उसे पारिवारिक सामाजिक समारोह में बदल देते हैं। भोज खाने वाला सामूहिक उत्सव भी है और भोज से जुड़ा भोजपुर जिला का नाम भी है। वहीं भोजपत्र में भी भोज है तो अब शायद यही इसी में से किसी एक भोज को आधार बनाकर इस फ़िल्म के पटकथा की संरचना की गई है। फ़िल्म के कन्टेन्ट को लेकर निर्देशक का मानना है की इस भोज शब्द में छिपे रहस्य को तब तक रिवील ना किया जाए जबतक दर्शकों का अनुमान इसके विषय मे सटीक नहीं बैठता। इसीलिये यहां से उन्होंने भोज की महिमा बताने के लिए समाज मे भोज नाम से फ़िल्म ही बनाने का निर्णय ले डाला।