Pushpa 2 से सामने आया चौंकाने वाला वीडियो, जेल से भागे 'पुष्पा राज', अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर खुलेगा भेद
Updated on
05-04-2023 10:00 PM
'पुष्पा 2' को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड है। हाल में ही खबरें आई थी कि 'पुष्पा 2' पोस्टपोन हो सकती है। लेकिन लगता है कि मेकर्स फैंस का दिल न हीं तोड़ना चाहते। तभी तो 'पुष्पा 2' से लेटेस्ट वीडियो शेयर कर फैन्स को सरप्राइज कर दिया है। हाल में प्रोडक्शन हाउस ने 'पुष्पा 2' से क्लिप जारी किया है। जिसे देख नेटिजन्स ये जानने के लिए बेचैन कर दिया है कि आखिर पुष्पा कहां है? इस वीडियो को देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि मेकर्स जल्द ही इसकी रिलीज डेट जारी करने वाले हैं।ये क्रिप्टिक वीडियो ये भी जाहिर करता है कि पुष्पा (Pushpa: The Rise) तिरुपति में जेल से भाग गया, और अब लापता है। ऐसे में सभी फैंस सर्च करने लगे हैं आखिर पुष्पा कहां है। मेकर्स ने बताया कि वह पूरा वीडियो 7 अप्रैल को शाम 4.05 बजे शेयर करेंगे।पुष्पा का देशभर में क्रेज
बता दें पुष्पा द राइज दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी। पुष्पा राज के रोल में अल्लू अर्जुन नजर आए थे जिनकी फिल्म ने देश में तूफान ला दिया था। इस फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग तक सबकुछ फैंस को खूब पसंद आया था। अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थीं।अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज
आइकन स्टार अल्लू अर्जुन का 8 अप्रैल को जन्मदिन भी है। ऐसे में पुष्पा द रूल से मेकर्स फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। बता दें हाल में ही खबरें आई थीं कि पुष्पा 2 पोस्टपोन हो सकती है। क्योंकि 'पुष्पा' के अगले पार्ट की शूटिंग रुक गई और इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। जबकि पहले खबरें थी कि ये फिल्म इस साल तक रिलीज होने वाली थी।