'बिग बॉस 16' फेम शिव ठाकरे फिलहाल काफी बिजी हैं। रियलिटी स्टार ने हाल ही में 30 लाख रुपये की अपनी पहली ब्रांड नई कार खरीदी है, अब अपना खुद का स्नैक्स जॉइंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। शिव अपना खुद का स्नैक्स कॉर्नर लेकर आ रहे हैं और उन्होंने अपने नए वेंचर का नाम 'ठाकरे - चाय एंड स्नैक' रखा है। उन्होंने आज अपने नए रेस्टोरेंट के लॉन्च के मौके पर मीडिया से बातचीत की और शेयर किया कि वह इस रेस्टोरेंट को कई जगहों पर ले जाना चाहते हैं और अधिक फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं। वह मुंबई, पुणे और बाद में अपने घर अमरावती में रेस्टोरेंच लॉन्च करने जा रहे हैं।
बातचीत के दौरान शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने कहा- पिछले कुछ सालों में मैंने जितनी मेहनत की है, आखिरकार उसका फल मिल रहा है। मैं इस ब्रांड को आगे ले जाने और अधिक ब्रांच खोलने के लिए अपनी सभी कोशिशें करने जा रहा हूं। जहां तक फिल्म का सवाल है, उम्मीद है कि 6 महीने या 1 साल बाद मैं अपनी फिल्म के प्रीमियर पर आपसे मिल सकता हूं और आप मेरे काम की तारीफ कर रहे होंगे। मैं इसके लिए काम करने जा रहा हूं।
पिता के लिए स्कूटी खरीदी
उन्होंने कहा कि- मेरे माता-पिता बहुत गर्व महसूस करते हैं लेकिन उनकी एक शिकायत है कि मैं उनसे मिल नहीं पा रहा हूं। मेरी मां फोन कॉल और वीडियो कॉल पर मुझसे बात करती रहती हैं लेकिन मेरे पिता पूरी तरह से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि जब भी मैं उन्हें फोन करता हूं, मेरी मां कॉल पर आ जाती हैं। मैंने बस अपने पिता को सरप्राइज दिया और उनके लिए एक स्कूटी खरीद ली और उन्हें इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी। मैंने इसे अपनी बहन के जरिए जान पाया और वे बहुत खुश हैं कि अच्छी चीजें हो रही हैं। जब लोग उनसे मिलते हैं तो मेरी तारीफ करते हैं और इससे मुझे मुझ पर गर्व होता है।
खबर सुनकर आई-बाबा परेशान होते हैं
शिव ने आगे कहा- कभी-कभी वे मेरे बारे में कुछ गलत जानकारी सुनकर चौंक भी जाते हैं और रात को 12 बजे मुझे अचानक उनके फोन आते हैं और मैं उन्हें समझाता हूं कि यह सब गलत है और उन पर विश्वास नहीं करना चाहिए। मैंने उन्हें इस इंडस्ट्री के बारे में बताया है लेकिन वे प्लानिंग को पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं और अब एक बार जब मैं अमरावती के लिए अपने घर जाऊंगा, तो मैं उन्हें समझाऊंगा। लेकिन वे बहुत खुश हैं। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, जब तक मैं जिंदा हूं, मैं मंडली को टूटने नहीं दूंगा। हमारा ग्रुप एक परिवार की तरह है और हम सभी जानते हैं कि जब आप एक परिवार का हिस्सा होते हैं, तो छोटे-छोटे मुद्दे, झगड़े हो जाते हैं। लेकिन सब ठीक है।
अब्दू और स्टैन के झगड़े पर बोले शिव
अब्दू (Abdu Rozik) और स्टैन (MC Stan) के झगड़े पर शिव ने कहा- ये दोनों का आपसी रिश्ता है। हमें बिग बॉस 16 के घर के अंदर भी रूठने मनाने से परेशानी होती थी। इस घटना की तरह और हम लोगों के रूप में नहीं बदले, हम अभी भी वही पागल लोग हैं। हम एक-दूसरे की टांग खींचते और अंदर ही अंदर गुस्सा करते और यहां भी ऐसा ही हो रहा है। वे बहुत असली लोग हैं और अंदर कुछ नहीं रखते, मुझे पूरा मामला नहीं पता। लेकिन मैं जानता हूं कि वे जल्द ही विवाद को खत्म कर देंगे और अगले दो तीन दिनों में आप उन्हें लव यू भाई कहते हुए देखेंगे।